Pista Khane Ke Fayde: आयुर्वेद के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पिस्ता कफ, पित्त, वात दोष आदि बीमारियों से आराम दिलाता है और हमारे शरीर को शक्ति प्रदान करता है। पिस्ता में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सिडेंट्स भी पाया जाता है।
पिस्ता खाने के फायदे(Benefits Of Pista In Hindi)
1. ब्लड प्रेशर और कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल


पिस्ता खाना हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद(Benefits Of Pista In Hindi) है। यह हमारे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है और हमारे शरीर में कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने का भी काम करता है।
2. डायबिटीज का इलाज


पिस्ता को लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स से भरपूर माना जाता है और यह डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी लाभदायक होता है। नियमित रूप से पिस्ता खाने(Pista Khane Ke Fayde) से शरीर में डायबिटीज की मात्रा कंट्रोल में रहती है।
3. वजन भी घटाए


पिस्ता को प्रोटीन से भरपूर माना जाता है और इसलिए इसे मॉडरेशन में खाने से वजन को कम करने में भी मदद मिलती है। यह प्लांट बेस्ड प्रोटीन का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है, जो वजन कम करने में मददगार है।
4. हड्डियां बनाए मजबूत


पिस्ता हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने का एक सरल उपाय है। पिस्ते में कैल्शियम के साथ ही पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे हड्डियां मजबूत बनी रहती है।
यह भी पढ़े
- काजू खाने से मिलते हैं ये अनगिनत फायदे, कैंसर से लेकर डायबिटीज को रखता है दूर
- इस तरह से करेंगें मैदे का सेवन तो नहीं होगा नुकसान, फायदेमंद भी हो सकता है!
5. बढ़ाए आंखों की रोशनी


पिस्ते में मौजूद ल्यूटिन और जॉक्सन्थिन नामक एंटी ऑक्सीडेंट्स तत्व हमें फ्री रेडिक्ल्स से बचाने का कार्य करते हैं। ये तत्व हमारी आंखों की रौशनी को बढ़ाने में भी लाभदायक माने जाते हैं।
पिस्ता में फाइबर, कार्बोहाइड्रेड, एमिनो एसिड, फैट होता है, जो ना सिर्फ सिर दर्द, मुंह की दुर्गंध, दस्त, खुजली में फायदेमंद(Benefits Of Pista In Hindi) होता है।