कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लेते रहते हैं। पूर्व में जहां राहुल गांधी देश की गिरती अर्थव्यवस्था और अचानक लगाए गए लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी(PM Narendra Modi) पर हमला बोला था। तो वहीं अब एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल राहुल गांधी ने इस बार पीएम मोदी के लिए तैयार करवाए गए आलीशान हवाई जहाज को लेकर तंज कसा है।
राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने इस मौके पर ट्वीट कर कहा है कि यह कहां का न्याय है कि पीएम के लिए 8400 करोड़ रुपए खर्च कर आलीशान हवाई जहाज मंगाया जाए और हमारे जवानों को बिना बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने के लिए भेज दिया जाए। राहुल गांधी का यह ट्वीट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्वीट कर साधा निशाना
राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है, ‘हमारे जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज! यह कहां का न्याय है?’ इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी अपने पोस्ट में शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रक में जवान बैठे हुए हैं और आपस में बात कर रहे हैं।
इन जवानों में से एक जवान कहता है कि नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ियों में भेजकर हमारी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस वीडियो के साथ किया गया यह ट्वीट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने इससे पहले भी पीएम मोदी के लिए मंगवाए गए आलीशान हवाई जहाज को लेकर ट्वीट किया था।
उन्होंने लिखा था, ‘पीएम मोदी ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा… इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था। गरम कपड़े- 30,00,000, जैकेट, दस्ताने: 60,00,000..जूते, 67,20,000..ऑक्सिजन सिलेंडर: 16,80,000..PM को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं।’ इसके अलावा राहुल गांधी ने कुछ दिन पूर्व पंजाब में किसानों के समर्थन में भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था।