कोरोना महामारी के फैले होने की वजह से इस वक्त शादी समारोह का आयोजन खतरे से भरा हुआ है। लोग भी इसमें जाने से बच रहे हैं। इसी क्रम में शादी से जुड़ा राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी।
यहां हुई शादी
राजस्थान के बारां के केलवाड़ा कोविड केंद्र में दूल्हा-दुल्हन की एक जोड़ी ने पीपीई(Couple Gets Married In PPE Kits) पहन कर ही शादी रचा ली है, क्योंकि दुल्हन कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और इसकी बड़ी चर्चा भी हो रही है।
पंडित भी पीपीई किट में
जो तस्वीर सामने आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि शादी समारोह में पंडित के साथ केवल एक आदमी ही मौजूद है। कोविड-19(Covid-19) को लेकर प्रोटोकॉल का यहां पूरा पालन किया गया है। हवन कुंड के पास दूल्हा-दुल्हन के साथ पंडित भी पीपीई किट(Couple Gets Married In PPE Kits) में ही नजर आ रहे हैं।
दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर
तस्वीर में यह भी देखने को मिल रहा है कि दूल्हे ने पीपीई किट(Couple Gets Married In PPE Kits) तो पहना ही है, साथ में पगड़ी भी पहन रखी है। उसी तरीके से दुल्हन भी पूरी सावधानी बरत रही है। उसने मास्क से अपने चेहरे को ढक रखा है। साथ ही अपने हाथों में उसने दस्ताना पहन रखा है। इस तरह से दोनों शादी की रस्म निभा रहे हैं।
यह भी पढ़े
- अब आप भी देख सकेंगे टाइटैनिक का मलबा, लेकिन चुकानी होगी एक मोटी रकम
- कोरोना पीड़ित एक शख्स का वीडियो हुआ वायरल, कैमरे पर खाते दिखा अजीब चीजें
हो चुका है वायरल
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में हजारों की तादाद में लोग इसे लाइक कर चुके हैं और इस पर वे कमेंट भी पोस्ट कर रहे हैं। अब तक राजस्थान में कोरोनावायरस के दो लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। देशभर में भी कोरोनावायरस के मामलों की तादाद 96 लाख को पार कर गई है।