Reuse Old Neckties Ideas In Hindi: अगर आप भी हजबैंड की पुरानी टाइयों को संभालते-संभालते थक चुकी हैं और इन्हें फेंकना चाहती हैं, तो रुक जाइए। आप इन पुरानी टाइयों से अपने लिए कई बेहतरीन चीजें बना सकती हैं।
ऑफिस में प्रोफेशनल लुक कैरी करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी होता है, चाहे वह पुरुष हों या महिलाएं। प्रोफेशनल लुक में आमतौर पर सूट बूट और टाई ही कैरी किया जाता है। इसलिए ऑफिस जाने वाले सभी लोगों के पास इन सभी चीजों का काफी लंबा चौड़ा कलेक्शन होता है। कुछ समय तक लगातार पहनने से सूट-बूट या शर्त-पैंट से ज्यादा कई बार टाई पुरानी नजर आने लगती है, जिसके कारण पूरा लुक खराब होता है। ऐसे में यह समझ नहीं आता कि इन पुरानी टाइयों का क्या किया जाए। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप इन पुरानी टाइयों को रियूज(Reuse Old Neckties Ideas In Hindi) कर अपने लिए कुछ बेहतरीन चीजें बना सकते हैं।
1. पर्स या पाउच(Necktie Purse)
आप अपनी जरूरत व टाई की संख्या के अनुसार यह तय करें कि उसका क्या बनाना है। जैसे, यदि आपके पास छह-सात पुरानी टाई हैं, तो आप इससे एक मिडियम साइज का हैंड बैग बना सकती हैं। लेकिन यदि आपके पास एक से दो टाई हैं, तो आप इससे मोबाइल कवर या एक छोटा पाउच बना सकती हैं। पर्स के लिए छह-सात टाई लेकर उसे स्टिच करें और पर्स का आकार देकर ऊपर की तरफ चेन और साइड व नीचे की तरफ पाइपिन लगाएं। अब आप इस पर्स(Purse) या पाउच को कहीं भी ले जा सकती हैं।
2. ब्रेसलेट(Necktie Bracelet)
ब्रेसलेट बनाने के लिए सबसे पहले टाई को अपनी रिस्ट के साइज में काट लें और करीब एक इंच का ओवरलैप रखें। अब उससे थोड़ी सी छोटी स्ट्रिप काटकर नेकटाई के अंदर डालें और हेम बनाते हुए टाई के एंड को अंदर की तरफ मोड़कर पिन करें और हेम के साथ सिल लें। इसके बाद टाई के एक एंड पर बटन लगाएं और दूसरे एंड पर काज बना लें। अब आप इस ब्रेसलेट(Bracelet) को कैरी करने के लिए तैयार हैं।
3. हेडबैंड(Necktie Headband)
हेडबैंड(Necktie Headband) बनाने के लिए सबसे पहले अपने सिर के साइज से थोड़े छोटे साइज में टाई को काट कर कटे हुए छोर को अंदर की तरफ मोड़ लें और इसपर दोनों तरफ लास्टिक सिल लें। आपका हेडबैंड तैयार है।
4. नेकटाई रग्स(NeckTie Rugs)
नेकटाई रग्स(NeckTie Rugs) बनाने के लिए कुछ पुरानी नेकटाई(Reuse Old Neckties Ideas In Hindi) लेकर उन्हें रग्स के आकार में काट लें और इन्हें आपस में सिल लें। इसके बाद रग्स के किनारों पर पाइपिन कर लें। आपका नेकटाई रग्स तैयार है।
5. स्कार्फ(Necktie Scarf)
स्कार्फ बनाने के लिए सबसे पहले सभी पुरानी टाइयों के पिछले हिस्से की सिलाई को खोलकर इन्हें एक साइज में काट लें। फिर अलग-अलग पैटर्न की टाईज को आपस में स्टिच कर लें। आपका मल्टीकलर स्कार्फ(Necktie Scarf) तैयार है।
यह भी पढ़े
- इन मेकअप प्रोडक्ट्स की इतनी ही होती है उम्र, जानें कब कहना है अलविदा
- इस साल ट्रेंड करेंगे बॉलीवुड हसीनाओं के ये 5 लुक, वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये कपड़े
तो देखा आपने कितना आसान है पुरानी टाइयों का रियूज(Reuse Old Neckties Ideas In Hindi) कर कुछ काम की खूबसूरत दिखने वाली चीजें बनाना। तो अगर अगली बार आपका मन किसी टाई से ऊब जाए तो अपने लिए इसका कुछ आकर्षक बना लें।