Bitcoins Worth 9 Crores Seized From Hacker: बेंगलुरु(Bengaluru) में 25 साल के गिरफ्तार हैकर के पास से 9 करोड़ रुपये के बिटकॉइन्स(Bitcoins) बरामद हुए है। बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटील(Sandeep Patil) ने मीडिया के सामने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है। हैकर का नाम श्रीकृष्णा(Sri Krishna) उर्फ श्रीकी है। इसे बीते 18 नवंबर को सरकारी वेबसाइट के साथ ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल्स और अन्य वेबसाइट को हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
जांच में मिली जानकारी
जांच के दौरान यह पता चला कि श्रीकृष्णा ने तीन बिटकॉइन एक्सचेंज और 10 पोकर साइट्स को हैक किया था। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इसके पास से जो बिटकॉइन्स बरामद किए गए हैं, ये 9 करोड़ रुपए के हैं। मालवेयर का इस्तेमाल करके चार वेबसाइट को हैक करने के लिए श्रीकृष्णा को गिरफ्तार किया गया था।
इनके लिए करता था इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि हैकर ऑनलाइन पैसे और बिटकॉइन्स जीतने के लिए ऑनलाइन पोकर गेम्स वाली वेबसाइट को हैक कर लेता था। खबर यह भी आ रही है कि हैकर ने कर्नाटक सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट वेबसाइट को 2019 में हैक करने की बात भी स्वीकार कर ली है। पुलिस आगे भी जांच कर रही है।
पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर
गौरतलब है कि श्रीकृष्णा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो कि बेंगलुरु के जयनगर में रह रहा था। उस पर आरोप है कि वह वेबसाइट को हैक करके डाटा और पैसे चुरा लेता था और इसे बिटकॉइन्स में बदलकर इसका इस्तेमाल ड्रग्स खरीदने के लिए करता था। श्रीकृष्णा पर यह आरोप भी लगा है कि वह वेबसाइट को हैक करके इसे अनलॉक करने के लिए वेबसाइट के ऑनर से पैसों की मांग करता था। नीदरलैंड के एमस्टरडम यूनिवर्सिटी(Amsterdam University) से श्रीकृष्णा ने 2017 में कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन भी किया था।