अगर आप भी इस नवरात्रि व्रत रख रहें हैं और कुछ नया और टेस्टी व्रत का भोजन करना चाहते हैं, तो इस बार साबुदाने की टिक्की(Sabudana Ki Tikki Recipe) बनाकर देखिए। साबूदाने को सागो भी कहा जाता है।


- सर्विंग्स: 2
- कुल समय: 35 मिनट
- मील टाइप: वेज
- रेसिपी क्विज़ीन : व्रत का भोजन
साबूदाना टिक्की(Sabudana Ki Tikki) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:


- साबुदाना या सागो – 250 ग्राम (फूला हुआ)
- आलू – 1-2 (मीडियम साइज, उबले हुए)
- धनिया पत्ती – ¼ कप (बारीक कटी हुई)
- हरी मिर्च – 3-4 (बारीक कटी हुई)
- सेंधा नमक – आवश्यकतानुसार
- मूंगफली – ¼ कप (भूनकर दरदरी कुटी हुई)
- देसी घी/तेल – लगभग 1 कप (तलने के लिए)
(Sabudana Ki Tikki Recipe)साबूदाना टिक्की बनाने की विधि


- स्वाद से भरपूर साबूदाना टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें और आलू को उबलने रख दें।
- जब साबूदाना अच्छे से फूल जाए तो इसका एक्स्ट्रा पानी निकाल दें और उबले हुए आलू को भी छील लें।
- इसके बाद टिक्की का मिश्रण बनाने के लिए एक बर्तन में उबले आलू लेकर उन्हें अच्छे से मैश कर लें और उसमें भुनी मूंगफली, कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक और साबूदाना डालकर अच्छे से मिला लें।
- अब इस मिश्रण की छोटी-छोटी टिक्कियां बनाकर तैयार कर लें। ध्यान रहे टिक्की गीली नहीं होनी चाहिए।
- एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें एक बार में 2 से 4 टिक्कियाँ डालकर मीडियम गैस पर क्रिस्पी ब्राउन होने तक तलें।
- सभी टिक्कियों को इसी प्रकार तल कर टिशू पेपर लगी प्लेट में निकाल लें।
- गरमागरम खस्ता साबुदाना टिक्की तैयार है। अब इसे एक बाउल में निकाल कर दही-चटनी या चाय के साथ सर्व करें।
Facebook Comments