हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने एक ट्वीट किया, जिसपर शेखर सुमन(Shekhar Suman) का तंज़ भरा रिएक्शन काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में क्या लिखा –
दरअसल बिग बी ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट लिखा: ” टी-3565, अभी तक की रिकॉर्ड की गई सबसे तेज आवाज 3000 मील दूर तक सुनी गई और इसकी तरंगों ने ग्लोब के तीन चक्कर लगाए। यह ध्वनि तरंगें एक पुराने ज्वालामुखी क्रेकोटा से निकली थीं। 27 अगस्त को वह पर्वत फट गया। डेसिबल 310 पर। इंसान के ईयर ड्रम 150-160 डेसिबल पर फट जाते हैं”।
शेखर सुमन(Shekhar Suman) का तंज़ भरा ट्वीट –
शहंशाह के इस ट्वीट को शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स की तरफ मोड़ दिया और इसे री-ट्वीट करते हुए लिखा, “दुनिया की रिकॉर्ड की गई सबसे तेज आवाज सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की है, जो भारत में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए इतनी जोर से उठ रही है कि इसकी ध्वनि तरंगें ग्लोब के लाखों चक्कर लगा चुकी हैं और अभी भी चक्कर लगा रही हैं”।
यह भी पढ़े
- टूट गई बिग बॉस की फेमस जोड़ी, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए बयां किया दर्द
- फ्रेंड की पार्टी में नेहा कक्कड़ ने लगाए जमकर ठुमके, देखें वीडियो
सुशांत के फैंस ने शेखर सुमन(Shekhar Suman) के इस ट्वीट को भरपूर सहयोग दिया और सराहा भी।
बता दें कि 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत इसी साल 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के निधन की सीबीआई जांच चल रही है।