Sourav Ganguly Admitted In Hospital: बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान रह चुके सौरव गांगुली को अचानक बेचैनी की शिकायत के चलते आईसीयू में भर्ती किया गया है।
बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) को आज अचानक बेचैनी की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। खबरों के मुताबिक अब गांगुली की हालत ‘स्थिर’ है और वे निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आराम कर रहे हैं।
क्या कहना है अस्पताल के स्टाफ का?
गौरतलब है कि 48 साल के सौरभ गांगुली(Sourav Ganguly) ने शुक्रवार शाम को वर्कआउट सेशन के बाद सीने में दर्द की शिकायत की थी और आज दोपहर भी उन्हें फिर से सीने में दर्द के चलते परिवार के सदस्यों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के ही एक अधिकारी ने कहा, “अब उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर्स इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं यह दर्द, दिल से जुड़ी किसी समस्या के कारण तो नहीं है। इसके लिए उनके कुछ टेस्ट किए जा रहे हैं”।
गांगुली को लेकर अचानक आई इस खबर ने सबको चिंता में डाल दिया और सोशल मीडिया पर सब तरफ से उनके वेल विशर्स ने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगना शुरू कर दिया। ममता बैनर्जी(Mamata Banerjee) ने ट्वीट किया, “यह जानकार बेहद दुख हुआ कि कार्डिएक अरेस्ट के बाद गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूँ”।
वहीं बीसीसीआई(BCCI) की ओर से भी गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। जय शाह व कृनाल पांडया(Krunal Pandya) ने भी ट्वीट कर गांगुली को गेट वेल सून कहा।
बता दें कि गांगुली(Sourav Ganguly) ने अपने करियर में 113 टेस्ट, 311 वनडे व 59 आईपाएल मैच खेले हैं और वे भारतीय क्रिकेट(Indian Cricket) इतिहास के सफल कप्तानों की गिनती में आते हैं।