दुनिया भर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच अभी हाल ही में रूस की ओर से बड़ी घोषणा की गई थी। दरअसल रूस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन(Coronavirus Vaccine) बनाने का दावा किया था और कहा था कि जल्द ही यह वैक्सीन आम नागरिकों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम अब रूस के आम नागरिकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल रूस के प्रमुख अधिकारी की ओर से बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन Sputnik-V इस हफ्ते से ही आम नागरिकों के लिए भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
आम नागरिकों तक जल्द पहुंचेगी वैक्सीन




डेनिस लागुनोव ने यह भी कहा है, ‘कुछ दिनों में परीक्षण शुरू होगा और कुछ ही दिनों में हम अनुमति हासिल करने वाले हैं। आम लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए निश्चित प्रक्रिया है। इसे चिकित्सा क्षेत्र की निगरानी करने वाली संस्था की गुणवत्ता जांच को पास करना होगा। इस वैक्सीन के बैच की अनुमति प्राप्त करने के बाद इसे जनता के लिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा।’
यह भी पढ़े
- डीआरडीओ के नाम बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाला चौथा देश बना भारत
- बाल्टी में कटा हुआ हाथ मिलने से मचा हड़कंप, जानिये क्या पूरा मामला
लागुनोव ने यह भी बताया है कि इस वैक्सीन(Coronavirus Vaccine) का वितरण स्वास्थ्य मंत्रालय की जांच के तहत ही किया जाएगा और वैक्सीन उपलब्ध कराते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इसे ज्यादा जोखिम वाले समूहों को ही पहले दिया जाए। आपको बता दें कि रूस की कोरोना वैक्सीन Sputnik-V के लिए जून-जुलाई में दो ट्रायल किए गए थे। जिसमें 76 प्रतिभागी शामिल थे। परिणाणों में 100 फीसदी एंटीबॉडी विकसित हुई थी और इसका अभी तक कोई भी बुरा असर सामने नहीं आया है।