The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस हफ्ते के एपिसोड में मेहमान बनकर आए सुरेश रैना(Suresh Raina) ने सोशल मीडिया पर कई कपिल के साथ खींची गई कई फोटोज शेयर कीं और उनकी तारीफ़ों के पुल भी बांधे।
सुरेश रैना(Suresh Raina) और प्रियंका रैना का ट्वीट
सुरेश रैना(Suresh Raina) ने ट्विटर पर कपिल की तारीफ करते हुए लिखा, “यह कितना अच्छा शो है और कपिल हमेशा की तरह सबसे लाजवाब होस्ट हैं। पूरी टीम ने इस शूट को काफी मजेदार बनाया। हमें यहां बुलाने के लिए आप सभी का शुक्रिया”।
वहीं रैना की पत्नी प्रियंका ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “मेरे और रैना के लिए यह एक बेहतरीन अनुभव था। मैं बेहद खुश हूं। इस शाम को यादगार बनाने के लिए कपिल, अर्चना, कृष्णा, भारती, किकू शुमोना और पूरी टीम का दिल से शुक्रिया”।
कपिल का ट्वीट
कपिल ने भी प्रियंका की पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “शुक्रिया भाभी, हमें भी बहुत मजा आया। रैना पाजी पूरे समय हंसते रहे। अपने बच्चों को मेरा प्यार देना”।
यह भी पढ़े
- मलाइका अरोड़ा ने डॉक्टर हाथी के साथ किया डांस, ये वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल
- मैच के दौरान कोहली ने अनुष्का से पूछा – आपने खाना खाया? अनुष्का ने दिया इशारों में जवाब।
खबरों की माने तो सुरेश रैना(Suresh Raina) कपिल की बेटी अनायरा के लिए कई तोहफे भी लाए थे। रैना का ऐसा करना कपिल का दिल छू गया और उन्होंने शो के दौरान दोनों का तोहफों के लिए शुक्रिया भी अदा किया।