कहते हैं कि पैसों से हर खुशी खरीदी जा सकती है। जिसके पास पैसा होता है वो अपने हर सपने को पूरा कर सकता है। सारी सुख सुविधाएं पा सकता है। हां, ये बात तो सच है कि एक अच्छी और बेहतर जिंदगी जीने के लिए पैसों की जरूरत होती है लेकिन इसी के साथ ये बात भी पूरी तरह से सच है कि हर खुशी पैसों से नहीं खरीदी जा सकती। ऐसा जरूरी नही कि हर खुशियों को पैसों से खरीदा जा सके।
ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि हर पैसे वाला इंसान खुश हो या हर गरीब इंसान दुखी। ये इंसान-इंसान पर निर्भर करता है। दरअसल, किसी भी इंसान की असली खुशी जुड़ी होती है उसके आस-पास के लोगों से। जी हां, यदि आपके अपनों से रिश्ते अच्छे हैं और परिवार में हर कोई खुश है और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं तो आप सब बिना पैसों के भी अच्छे से खुश रह सकते हैं।
बात करे माता-पिता की तो उनकी सारी खुशी उनके बच्चों से होती है। एक बच्चा अपने माता-पिता के लिए सबसे अनमोल होता है। जब आपका बच्चा आपके पास होता है तो आपकी जिंदगी के मायने ही बदल जाते हैं। जब आपका बच्चा आपके पास होता है तो दुनिया की सारी दौलत भी उसके सामने फीकी पड़ जाती है। तब आप किसी भी हाल में हों, खुश रहते हैं। आज हम आपको इस बात का एक नमूना पेश कर रहे हैं। आज हम आपको एक वीडियो दिखाएंगे जिसमें एक बेटी और उसका पिता है और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई बाप-बेटी की जोड़ी
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पिता और उसकी बेटी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उनकी जोड़ी और वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि पिता-बेटी की ये जोड़ी टिक टॉक पर अपने वीडियो शेयर करते हैं और टिक टॉक पर दोनों काफी फेमस भी हैं। पिता-बेटी को देखकर पता लगता है कि आपको खुश होने के लिए कहीं बाहर घूमने जाने या आलीशान जिंदगी की जरूरत नहीं।
उनके वीडियो को देखकर लगता है कि हालात चाहे भी जैसे हों यदि इंसान खुश रहना चाहे तो वह किसी भी हाल में रह सकता है। इस जोड़ी की खास बात यह है कि पिता भट्टी पट ईंट पकाने का काम करता है और भट्टी पर उसके साथ उसकी बेटी भी पिता की मदद करती है। पिता काम करते हुए ही अपनी बेटी के साथ टिक टॉक पर वीडियो भी बनाता है।
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उनका नाम संतोष रोकड़े है। वो काम करने के साथ ही खुद को एंटरटेन करने के लिए टिक टॉक पर अपनी बेटी के साथ वीडियो भी बनाता है। इसके साथ ही उनकी बेटी भी बहुत खुश रहती है। बता दें कि संतोष ने अपना अकाउंट टिक टॉक पर बना रखा है। उनका और उनकी बेटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खासकर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो आमिर खान की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ के गाने ‘तू मेरा दिल तू मेरी जान…’ पर एक्ट कर रहे हैं।
ट्विटर पर इस विडियो को @mihirmodi नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों को बाप और बेटी की ये जोड़ी खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनके जज्बे और हौसले को सलाम कर रहे हैं और उनकी जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे। आपको जानकर शायद यकीन ना हो लेकिन टिक टॉक पर संतोष रोकड़े को 5 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। टिक टॉक पर उनकी आईडी @santosh_rokade नाम से है।