फ़िलिपींस में शादी करने जा रहे एक जोड़े की तस्वीरें, इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। तेज बारिश के बीच इस जोड़े ने साथ मिलकर जिस तरह से एक उफनती नदी को पार किया और शादी संपन्न की, यह सच में काबिल-ए-तारीफ है।


देखें जोसफीन बोहोल सबानल की फेसबुक पोस्ट
खबरों के अनुसार इस जोड़े का नाम रोनिल गुइलिपा और जेजियल मैसुला है और यह शादी इसी साल 23 अक्टूबर को सम्पन्न हुई है। इन तस्वीरों को शादी में ही जा रहे एक सदस्य जोसफीन बोहोल सबानल ने फेसबुक पर शेयर किया है।
तस्वीरों को व्यापक रूप से ऑनलाइन शेयर किया गया, जहां कई लोगों ने कपल को सारी बाधाएं पार करने के बाद शादी करने और उनकी बहदुरी के लिए बधाईयां दी। सबानल ने यह भी बताया कि चर्च में शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद, सभी को भारी बारिश के कारण चर्च के अंदर ही रहना पड़ा।
बता दें कि फ़िलिपींस के कई हिस्सों में आया क्विंटा तूफान रविवार तक एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान के रूप में तब्दील हो गया था। इससे देश को काफी नुकसान हुआ है।