Easy Bread Poha Recipe in Hindi: नाश्ते में सुबह क्या बनेगा यह एक बड़ा प्रश्न होता है महिलाओं के मन में, क्योंकि सुबह की भाग दौड़ में समझ नहीं आता कि क्या बनाएं जो झटपट बन जाए और टेस्टी भी हो ऐसे में महिलाएं ब्रेड पोहा को ट्राई कर सकती हैं ब्रेड पोहा से बने इस नाश्ते को बनाना भी आसान है और स्वाद में भी बेहतरीन।
पोहा तो आपने बहुत खाया होगा परंतु ब्रेड पोहा एक झटपट बनकर तैयार होने वाली और खाने में मजेदार रेसिपी है बहुत से लोग सुबह के समय हल्का नाश्ता करना चाहते हैं ऐसे में वह खाना पसंद करते हैं परंतु अगर इस पोहा को न्यू ट्विस्ट के साथ बनाया जाए जैसे बेक स्लाइस ब्रेड से बनाकर ट्राई कर सकते हैं।
आइए जानते हैं ब्रेड पोहा बनाने की विधि।(Easy Bread Poha Recipe in Hindi )
सामग्री
- ब्रेड की 4 स्लाइस
- आधा छोटा चम्मच राई
- 4,5 करी पत्ते
- 1 फ्राइड साबूत हरी मिर्च
- 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- 1 टमाटर
- 1 प्याज
- 1 नींबू
- 1छोटा चम्मच हरी धनिया
- 1छोटी कटोरी भुजिया नमकीन
- नमक स्वाद अनुसार
ब्रेड पोहा बनाने की विधि(Bread Poha Kaise Banta Hai)
पैन को मीडियम आंच में तेल गर्म करने के लिए रखें, उसने राई भूमि राय के चटकने ही इसमें करी पत्ता हरी मिर्च और ब्रेड स्लाइस के टुकड़े डाल दें हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह चलाते हुए मिक्स करें ब्रेड के हल्का भूनते ही इसे एक प्लेट में निकाल कर रख ले, ऊपर से प्याज, टमाटर, हरी धनिया, भुजिया डाले नींबू का रस निचोड़ कर एक साबुत मिर्च और टमाटर केचप के साथ सर्व करें आप चाहे तो ऊपर से नमकीन या मूंगफली भी डाल सकते हैं
- कढ़ी में बेसन के पकोड़े की जगह यह डालकर बनाएं स्पेशल टेस्टी कढ़ी
- घर पर बिल्कुल आसान तरीके से बनाएं टेस्टी और हेल्दी कच्चा पपीता सैलेड रेसिपी
लीजिए तैयार है आपका झटपट ब्रेड पोहा जो खाने में लाजवाब और बनाने में आसान, अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर करें और जुड़े रहें रैपिड लीक्स से।