Veg Grilled Sandwich Recipe In Hindi: अगर आप सुबह के नाश्ते में कुछ हेल्दी और चटपटा खाना पसंद करते हैं तो सैंडविच आपके लिए बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आता है। सैंडविच की दीवानगी हर एक आयुवर्ग के लोगों में होती है और इसे बनाना भी बेहद ही आसान होता है। सैंडविच को बनाते समय आप सभी चीज़ें अपने आवश्यकतानुसार डाल या निकाल सकते हैं जो आपके स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी लाभदायक होगा।
आमतौर पर सैंडविच को बहुत प्रकार की चीज़ों जैसे उबले हुए आलू, खीरा -टमाटर या अन्य कोई पसंदीदा चीज़ से मिलाकर बनाया जाता है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको ग्रिल्ड वेज सैंडविच बनाने की आसान विधि को विस्तार से बताएँगे।
ग्रिल्ड वेज सैंडविच बनाने के लिए आवश्यक सामग्री(Veg Grilled Sandwich Recipe In Hindi)
- ब्रेड – 8
- शिमला मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
- प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
- टमाटर – 1 बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
- म्युनि – 2 बड़े चम्मच
- बटर – 2 बड़े चम्मच
- स्वीट कॉर्न – 4 बड़े चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – एक चौथाई चम्मच
- चाट मसाला – आधा चम्मच
- काला नमक – आधा चम्मच
- नमक – स्वाद के अनुसार
- चीज़ – 2 बड़े चम्मच
ग्रिल्ड वेज सैंडविच बनाने की आसान विधि
सबसे पहले एक बड़ी कटोरी में शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, म्युनि, काली मिर्च पाउडर, नमक, काला नमक, चाट मसाला और चीज़ को डालकर अच्छी तरह से चम्मच की सहायता से मिला लेंगे। अब ब्रेड स्लाइस लेंगे और चाकू की सहायता से उनके ऊपर एक सामान बटर लगा लेंगे। अब हर एक स्लाइस के एक तरफ हरी चटनी को अच्छी तरह से लगा देंगे। अब मसालों से तैयार किये गए मिक्सर को ब्रेड स्लाइस के ऊपर एक समान स्थिति में लगा लेंगे। अब एक ब्रेड स्लाइस पर एक तरफ अच्छी तरह से आगे बटर और फिर हरी चटनी लगाकर चिपका देंगे। अब सैंडविच को पहले से ही गर्म किये गए टोस्टर, ग्रिल या गैस वाले सैंडविच मेकर में रख देंगे और क्रंचीनेस आने तक उसे टोस्ट करेंगे। क्रंचीनेस आने बाद सैंडविच को टोस्टर से निकाल लेंगे और इसे अपने पसंदीदा शेप में कट कर लेंगे। आखिर में इसके ऊपर थोडासा चाट मसाला डाल दें ऐसा करने से आपके सैंडविच का स्वाद बढ़ जायेगा। अब आपका ग्रिल्ड वेज सैंडविच पूरी तरह से बनकर तैयार है आप इसे टोमेटो सॉस, मिंट चटनी और म्युनि के साथ सर्व करें।
- सैंडविच खाने के हैं दीवाने तो घर पर जरूर ट्राई करें जंगली सैंडविच की इस रेसिपी को (Junglee Sandwich Recipe in Hindi)
- मैगी चीज़ ब्रेड पफ, स्वाद ऐसा कि सब कहें वाह भई वाह, देखें रेसेपी
तो यह थी ग्रिल्ड वेज सैंडविच बनाने(Veg Grilled Sandwich Recipe In Hindi) की बेहद ही आसान विधि।