Coronavirus India Cases: कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना मरीजों की संख्या भारत में लगभग 580 के करीब पहुंच गई है। साथ ही देश में 11 लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि इसी रफ्तार से देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता रहा तो मई के दूसरे हफ्ते तक देश में 13 लाख लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ जाएंगे।
इन्होंने की स्टडी
विनाशकारी होंगे परिणाम
COV-IND-19 स्टडी ग्रुप के एक शोधकर्ता वैज्ञानिक की ओर से बताया गया है कि अब तक COVID-19 के इलाज के लिए न तो कोई टीका विकसित हो सका है और न ही कोई दवाई ही बन सकी है। ऐसे में भारत यदि फेज 2 से फेज 3 में प्रवेश कर जाता है तो इसके बड़े ही विनाशकारी परिणाम इस देश में देखने को मिलेंगे, क्योंकि यहां का हेल्थकेयर सिस्टम पहले से ही भारी दबाव का सामना कर रहा है।
अमेरिका व इटली वाले हालात
शोधकर्ताओं की ओर से अपने शोध में बताया गया है कि कुछ इसी तरह की स्थिति अमेरिका और इटली जैसे देशों में भी देखने को मिली थी, जहां कि शुरुआत में तो बहुत ही कम मामले को कोरोना वायरस के संक्रमण के सामने आए थे, मगर बाद में इनमें बेतहाशा बढ़ोतरी होने लगी। COV-IND-19 के वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में भी शुरुआत में कम मामले देखने को मिले हैं। हमने अपने शोध में अनुमान मौजूदा आंकड़ों के आधार पर लगाया है। मामले कम इसलिए हैं, क्योंकि टेस्टिंग कम हो रही है।
- बैंक नोटों से नहीं फैल सकता कोरोना वायरस, जानिए क्यों?
- कोरोना वायरस से बचना है तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन 3 चीजों से दूर रखें घर के कीटाणु