Arvind Kejriwal Announces Weekend Curfew: दिल्ली में बेकाबू हो रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच आखिरकार दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर यह सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस(Arvind Kejriwal Announces Weekend Curfew)
पिछले कई दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से कोई बड़ा कदम उठाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा करते हुए बताया कि जरूरी सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। अब इलाके के हिसाब से ही एक बाजार को खोला जाएगा।
क्या खुला, क्या बंद
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, ऑडिटोरियम, जिम, निजी दफ्तर और बाजार आदि बंद रहेंगे। अंतरराज्यीय परिवहन को खुला रखा गया है। शादी के लिए इस दौरान कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे। सिनेमा हॉल भी 30% क्षमता के साथ खुलेंगे। निजी दफ्तरों के कर्मचारी घर से काम कर सकेंगे। सरकार ने साप्ताहिक बाजार को बारी-बारी से खोलने का फैसला लिया है। इस दौरान लोग रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा पाएंगे, लेकिन वे रेस्टोरेंट से खाना मंगवा पाएंगे।
यह भी पढ़े
- वैक्सीन लेने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए दिल्ली के इस अस्पताल के 35 डॉक्टर
- हेमा मालिनी ने साझा किया था खास अनुभव, एक भयावह हादसे में ऐसा था सनी देओल का बर्ताव
अरविंद केजरीवाल ने कहा
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बताया कि दिल्ली में बेड्स की कोई कमी नहीं है। साथ ही इनकी संख्या और बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमार होने वालों की जान बचाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक अहम बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया।