Badarpur Delhi Jal Board Tanker Hit Viral Video: दिल्ली के बदरपुर इलाके में 14 जून यानी बुधवार शाम को दर्दनाक घटना सीसीटीवी में कैद हुई सब्जी की रेहड़ी पर लोगों की भीड़ में अचानक पानी के टैंकर ने लोगों को कुचल दिया।
5 लोग गंभीर रूप से घायल
दक्षिण पूर्वी दिल्ली बदरपुर इलाके में जल बोर्ड के पानी के टैंकर से हुआ हादसा, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों को एम्स, ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है । दरअसल दिल्ली के बदरपुर इलाके का सीसीटीवी सामने आया जिसमें साफ देखा जा सकता है जी 14 जून शाम को पानी का टैंकर सब्जी की रेहड़ी और वहां की भीड़ को कुचलते हुए आगे बढ़ रही थी जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार में टैंकर बाजार के इलाके में घुस गया और सब को टक्कर मारते हुए आगे जाकर रुका इस दौरान कुछ लोग तो बचने में कामयाब होंगे परंतु कुछ लोग टैंकर की चपेट में आ गए।
- योगी सरकार की तरफ से मिला गिफ्ट, ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री पर कोई स्टांप शुल्क नहीं।
- होमवर्क खत्म नहीं करने पर मां ने 5 साल की बच्ची के हाथ-पैर बांध धूप में छत पर छोड़ा, केस दर्ज
हादसे को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि टैंकर की स्पीड ज्यादा थी और जैसे ही टैंकर को कंट्रोल करने के लिए स्पीड पर ब्रेक लगाया वैसे ही ब्रेक फेल हो गया। पुलिस अपनी तहकीकात कर रही है आरोपी ड्राइवर को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है।