Bank Branches Closed Rumored: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया। इस दौरान देश को संबोधित करते वक़्त उन्होनें बहुत सी प्रमुख बातें जनता के लिए बताई। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण एक बात यह भी थी कि, उन्होनें लोगों को बेकार की अफवाहों से दूर रहने को कहा। अचानक से लॉकडाउन हो जाने की वजह से लोगों में एक तरह की अफरातफरी मच गई थी जबकि सरकार ने लोगों को बिल्कुल भी ना घबराने के निर्देश दिए थे। बात करें बैंकों की तो बैंक की प्रमुख शाखाओं को लोगों की सुविधा के लिए खुला रखने के निर्देश भी दिए गए थे। जबकि इन दिनों सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से ये खबर आ रही है कि, बैंक लॉकडाउन की इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे। आइये आपको बताते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है।
वित्त मंत्रालय ने बैंक बंद होने की बात को अफ़वाह बताया (Bank Branches Closed Rumored)
यहाँ जानें बैंकों के नए समय
सबसे पहले बात करें भारतीय स्टेट बैंक की तो, कुछ राज्यों में इस बैंक का समय सुबह आठ बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक किया गया है। वहीं कुछ अन्य राज्यों में ये समय सुबह 10 से 2 बजे का भी है। प्राइवेट बैंकों की बात करें तो स्टैण्डर्ड चार्टर ने जानकारी देते हुए कहा है कि, बीते 23 मार्च से उनके सभी प्रमुख शाखाओं की टाइमिंग सुबह दस बजे से दिन के 2 बजे तक निर्धारित कर दिया है। इस दौरान एचडीएफसी और यस बैंकों ने भी अपने समय में बदलाव करते हुए, बैंक की टाइमिंग सुबह दस से दो के बीच निश्चित कर दिया है।
- वित्त मंत्री का ऐलान गरीब वर्ग के आर्थिक तंगी का समाधान
- लोन और क्रेडिट कार्ड की EMI चुकाने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी छूट?