मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान करते बताएं कि राजधानी में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोजगार, व्यापार ,और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं ।यह आयोजन 30 दिन तक चलने वाली है ,यह फेस्टिवल 28 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी 2023 तक चलेगा।
विश्व का बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल(Delhi Shopping Festival in 2023)
केजरीवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा ,कि कुछ वर्षों में हम इसे विश्व का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बनाने में कामयाब होंगे ।दिल्ली की संस्कृति का अनुभव करने के लिए देशभर के साथ-साथ दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा ।यह खरीदारी का एक अनूठा अनुभव होगा ,भारी छूट की पेशकश की जाएगी ,पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा। प्रदर्शनी भी आयोजित होंगी।
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि खेल, मनोरंजन, अध्यात्म, तकनीकी आधारित प्रदर्शनी लगेगी, इसके अलावा लोगों के लिए दुनिया भर से विश्व स्तरीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा, इस दौरान दिल्ली के खाने का भी स्वाद इन फेस्टिवल में मिलेगा।
- हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही का मंजर।
- समय से पहले तैयार हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, 1132 करोड़ की बचत।
दिल्ली दुल्हन बनेगी-केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली दुल्हन बनेगी” हेवी डिस्काउंट होंगे। इस फेस्टिवल में यूथ ,फैमिली ,बुजुर्गों, गरीबों के लिए कुछ ना कुछ होगा। अध्यात्म जमीन टेक्नोलॉजी वैलनेस हेल्थ सभी चीजों को प्रदर्शनी होगी देशभर से टॉप के आर्टिस्ट इनवाइट किए जाएंगे दिल्ली खाने के लिए मशहूर होगी स्पेशल फूड बॉक्स का इंतजाम होगा। दिल्ली के व्यापारियों ,बिजनेसमैन के लिए बड़ा अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे हमारे लिए रोजगार पैदा करना सबसे महत्वपूर्ण है यह ऐसा फेस्टिवल होगा जिससे दिल्ली के सभी व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे। दिल्ली वाले इसकी मेजबानी की तैयारी शुरू करें, और बाहर वाले टिकट बुक करना शुरू करें।