Dream11 is New Sponsor of IPL 2020: गेमिंग स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को वीवो की जगह यूएई में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में चुना गया है ।


आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए कई ब्रांड उत्सुक थे और उन्होंने वीवो को टाइटल स्पॉन्सर(IPL Title Sponsor) के रूप में बदलने में दिलचस्पी दिखाई । चूंकि 2020 सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप डील 5 महीने से कम की अवधि के लिए होगी, इसलिए बीसीसीआई को एक ऐसे सौदे पर मुहर लगानी पड़ी जो वीवो(VIVO) से मिलने वाली रकम से काफी कम है।
बीसीसीआई ने वीवो के साथ सौदा क्यों खत्म किया


यह भी पढ़े
- पीएम केयर्स और एनडीआरएफ दोनो ही अलग फण्ड, पैसे ट्रांसफर करने की ज़रूरत नही: सुप्रीम कोर्ट
- इंसानों में कोरोना के बाद अब जानवरों में फैला खतरनाक संक्रमण, किसान परेशान
बीसीसीआई ने गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच संघर्ष के बाद आईपीएल(IPL Title Sponsor) 2020 के लिए वीवो के साथ अपने टाइटल स्पॉन्सरशिप सौदे को निलंबित करने का फैसला लिया है। गलवान घाटी में हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों ने शहादत हासिल की थी, जिसके बाद भारत सरकार ने देश में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था।