आज की सुबह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। आज देश की जनता जिस खबर के साथ जागी है। वह खबर शायद देश में मौजूद बलात्कार के आरोपियों और गुनहगारों को एक संदेश देगा। दरअसल आज सुबह हैदराबाद में 27 वर्षीय पशु चिकित्सा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के चार आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों को घटना स्थल की पहचान के लिए लेकर जाया जा रहा था। इस दौरान चारों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस का हथियार छीन कर उनके ऊपर गोली चलाने की भी कोशिश की इस दौरान दो पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए।
2008 में हुआ था वारंगल एनकाउंटर
इस एनकाउंटर के दौरान वारंगल के एसपी विजे सज्जनार थें। इस एनकाउंटर के बाद सज्जनार का नाम काफी सुर्खियों में आ गया था। हालांकि आरोपी के परिजनों और कुछ सोशल एक्टिविस्ट ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थें। लेकिन तब तक सज्जनार वहां के हीरो बन गए थे। 2008 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर के बाद पीड़ित लड़कियों के कॉलेज में जश्न का माहौल था, लोग पटाखे जला रहे थे और आपस में मिठाइयां भी बांट रहे थें। उस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस के वाईएस राजशेखर रेड्डी हुआ करते थें।