Kapil Dev Get First Dose Of Covid 19 Vaccine: भारत के मशहूर ऑलराउंडर रह चुके कपिल देव, जिन्होंने कि 1983 में भारत को क्रिकेट का पहला विश्व कप जिताया था, उन्होंने भी बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। उन्होंने यह टीका शहर के एक मशहूर अस्पताल में लगवाया।
फोर्टिस अस्पताल में कपिल देव ने लगवाया टीका
कपिल देव यह टीका लगवाने के लिए फोर्टिस अस्पताल(Fortis Healthcare) पहुंचे थे। इस तरह से कोविड-19 का टीका लगवाने वाले कपिल देव(Kapil Dev Get First Dose Of Covid-19 Vaccine) दूसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) ने भी अहमदाबाद में इससे पहले कोविड-19 टीका लगवाया था।
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत देश में बीते सोमवार से हो चुकी है। गौरतलब है कि बीते अक्टूबर में कपिल देव ने एंजियोप्लास्टी भी करवाई थी।
रवि शास्त्री ने भी लगवाया था टीका
इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने जब कोविड-19 की पहली डोज(Ravi Shastri Get First Dose Of Covid 19 Vaccine) लगवाई थी, तो उन्होंने सोशल मीडिया में एक तस्वीर भी शेयर की थी और इसके बारे में जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी। रवि शास्त्री की उम्र इस वक्त 58 साल की है। उन्होंने अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में यह टीका लगवाया था और कर्मचारियों के सहयोग और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद भी किया था।
रवि शास्त्री ने ट्वीट में लिखा था
अपनी ट्वीट में रवि शास्त्री ने लिखा था कि कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। महामारी के खिलाफ जिन चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों ने भारत का झंडा बुलंद किया है, उनका आभार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी शुरुआत
भारत में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत बीते 1 मार्च से हो चुकी है, जिसमें कि वरिष्ठ नागरिकों को तो टीका लगाया ही जा रहा है, साथ में 45 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े
- दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में AAP की बड़ी जीत, कार्यकर्ताओं ने लगाया यह नारा
- सरकार की तरफ से नए कानून की हुई घोषणा, सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन लगवा कर टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की थी।