Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar Daughter Marriage: मुंबई कमिश्नर विवेक फनसालकर की बेटी मैत्रेयी की शादी कल संकेत कामदार के साथ संपन्न हुई। इस शादी में कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई।
कौन हैं विवेक फनसालकर
मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस साल जून में मुंबई पुलिस आयुक्त बनने से पहले वह ठाणे शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में काम करते थे। अपने लंबे पुलिस करियर के दौरान, फनसालकर ने महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के अतिरिक्त महानिदेशक और महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी के रूप में कार्य किया है। कुछ ही महीने पहले, कमिश्नर ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से उनके दक्षिण मुंबई कार्यालय में मुलाकात के बाद सुर्खियां बटोरी थीं।
कई बड़े सितारों ने शादी में की शिरकत
मुंबई के कमिश्नर विवेक फनसालकर की बेटी मैत्रेयी ने संकेत कामदार के साथ आज (17 दिसंबर) को मुंबई में एक भव्य शादी समारोह में शादी कर ली। समारोह में युगल के करीबी दोस्तों और परिवार के अलावा, कई ए-लिस्ट हस्तियां भी देखी गईं। सुपरस्टार सलमान खान इस शादी समारोह में शरीक हुए। बॉलीवुड सुंदरी शिल्पा शेट्टी से लेकर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी तक, कई सितारे नवविवाहित जोड़े को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने जैसे ही वेन्यू में कदम रखा सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। चमकीले लाल रंग की साड़ी के साथ लाल ब्लाउज पहने, अभिनेत्री काफी आकर्षक लग रही थी। युगल और उनके परिवारों के साथ शिल्पा ने एक तस्वीर भी क्लिक करवाई। वे अपने आने वाली फिल्म में एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखेंगी। इसके बाद रोहित शेट्टी भी शादी में पहुँचे।
- दुबई में ऐसे कपड़ो में नज़र आई उर्फी जावेद, लोगों ने दिया ये रीएक्शन
- कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में पठान फिल्म के बॉयकॉट को लेकर शाहरुख ने ये कहा
इस वजह से विवेक फनसालकर की हो रही तारीफ
विवेक फनसालकर ने अपने बेटी की शादी के लिए एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। वे अपनी बेटी के शादी वाले दिन भी ड्यूटी में तैनात रहे। यही नहीं जैसे ही उनके बेटी की शादी समाप्त हुई, उसी समय उन्होंने फिर से चार्ज अपने हाथ में ले लिया। इस वजह से सोशल मीडिया पर विवेक फनसालकर की जमकर तारीफ हो रही हैं। कई लोग उनको एक आदर्श पुलिस अधिकारी बता रहे हैं तो वहीं कई लोग दूसरे पुलिस अधिकारियों के उनसे प्रेरणा लेने की नसीहत दे रहे हैं।