Mumbai Police Create Awareness: मुंबई पुलिस अनोखे तरीकों वाले अपने पोस्ट के लिए जानी जाती है। मुंबई पुलिस के पोस्ट मजेदार तो होते ही हैं, मगर साथ में ये जागरूकता संदेश भी देने वाले होते हैं। कोरोना वायरस को लेकर भी अपने पोस्ट के माध्यम से मुंबई पुलिस लोगों को सचेत करती रही है।
चर्चा बटोर रहा मुंबई पुलिस का पोस्ट
एक बार फिर से मुंबई पुलिस अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा बटोर रही है। साल 1990 में अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ फिल्म आई थी, जिसके ही एक दृश्य को मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने शेयर किया है और महामारी के वक्त हाथ धोने का महत्व बताया है। अभिनेत्रियां नीलम कोठारी और रोहिणी हट्टनगड़ी भी इस दृश्य में बिग बी के साथ दिख रही हैं।
हाथ धोने के बारे में कर रहे बात
तीनों कलाकारों को इसमें खाने के वक्त हाथ धोने के बारे में बात करते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो के साथ मुंबई पुलिस(Mumbai Police Create Awareness) ने यह कैप्शन भी दिया है कि आपने क्या कभी यह जानने का प्रयास किया है कि मां आपकी क्या चाहती हैं? साथ में मुंबई पुलिस ने #PathToSafety, #MaKiSuno, #MomsAlwaysRight और #TakingOnCorona जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
यह संदेश दे रहा वीडियो
रोहिणी हट्टनगड़ी फिल्म में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की मां की भूमिका में हैं। अमिताभ बच्चन जैसे ही खाना शुरू करने वाले होते हैं, उनकी मां उन्हें डांट लगाती हैं और पहले हाथ धोने के लिए कहती हैं। इस तरह से एक खास संदेश यह वीडियो खत्म होता है कि अपने हाथों को साफ कर लें और कोरोना को दूर भगाएं।
यह भी पढ़े
- आप भी ले सकते हैं बिग बॉस 15 में हिस्सा, यहां शुरू हुआ ऑडिशन
- हिमांशी खुराना के सॉन्ग ‘सुरमा बोले’ ने मचाया धमाल, रिलीज होते ही मिले इतने व्यूज
खूब पसंद किया जा रहा वीडियो
मुंबई पुलिस का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक 36 हजार से अधिक बार लोग इसे देख चुके हैं। इतना ही नहीं, इसके लाइक्स भी 6 हजार 500 को पार कर गए हैं।