जैसा कि हम सब जानते हैं कोरोनावायरस कम करने के लिए भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चालू हो गया है। कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को टीका लग रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में अब तक 8 लाख से भी ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। इस वैक्सीनेशन का दूसरा चरण(Corona Vaccination Second Phase) अब शुरू होने जा रहा है जिसमें कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को टीका लगेगा।
क्या कहा नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने अपने बैठक में
सोशल मीडिया पर आजकल काफी सवाल उठ रहे हैं कि वैक्सीनेशन नेता लोग क्यों नहीं लगवा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से हमें यह बड़ी खबर मिली है कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा के उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन दी जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) को लेकर देश के सारे मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री(PM Narendra Modi) ने कहा था कि किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दौर(Corona Vaccination Second Phase) शुरू होगा जो भी व्यक्ति 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। साथ ही साथ जो भी सांसद या विधायक 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं उन्हें भी दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।
वैक्सीनेशन लगवाना है हमारी नैतिक जिम्मेदारी
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि केंद्र सरकार(Central Government) के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड-19 का टीका लगवाने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करा और साथ-साथ यह भी कहा कि टीका लगवाना उनकी जिम्मेदारी है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल(Dr. V. K. Paul) ने एक सम्मेलन में कहा कि ‘कोविड-19(Covid 19) और कोवैक्सिस दोनों ही टीके सुरक्षित है। इसे लगवाने से इंसान को कोई भी हानि नहीं होगी’। उन्होंने आगे यह भी कहा कि दुख की बात यह है कि स्वास्थ्य कर्मी विशेष रूप से डॉक्टर और कई नर्स इसे लगवाने से मना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:
- किसानों की ट्रैक्टर रैली पर SC की सख्त टिप्पणी, पुलिस को लेकर कही ये बात
- 2021 में आई है यह अच्छी खबर, नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुई खालसा एड संस्था।
उस सम्मेलन में उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘अगर हम टीका नहीं लगवा रहे हैं तो हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया सारे लोग टीका लगवाएं’। डॉ पॉल(Dr. V. K. Paul) ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद को वैक्सीन का टीका लगवाया है आर टीके को लेकर संकोच समाप्त होना चाहिए क्योंकि कोविड-19 टीकाकरण हमें इस महामारी को समाप्त करने की दिशा में ले जा रहा है।