RBI will soon launch Rs 20 Coin भारत सरकार पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का 12 कोणीय होगा जिस पर अनाज के निशान होंगे जो देश में कृषि क्षेत्र की प्रधानता को इंगित करेंगे। इसके अलावा नई श्रृंखला के 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के भी जारी किये गये जाएंगे। यह गोलाकर होगे और सिक्के की राशि हिंदी में लिखी होगी।


बीस रुपये के सिक्के पर अशोक स्तम के सिंह की आकृति होगी जिस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के की बायीं तरफ ‘भारत’ शब्द हिंदी में लिखा होगा और दाहिने तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ अंकित होगा।
सिक्के के पीछे रुपये के निशान के साथ उसकी राशि ‘20’ लिखी होगी।
अधिसूचना के अनुसार सिक्के पर अनाज का निशान होगा जो देश में कृषि क्षेत्र की मजबूत स्थित को इंगित करता है।
Facebook Comments