Afghanistan Earthquake Update: अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके से 255 लोगों के मरने की खबर मिली है जानकारी के मुताबिक इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है(Strong earthquake kills at least 255 in Afghanistan) जिसमें भारी नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
अफगानिस्तान में मचाई तबाही(Strong earthquake kills at least 255 in Afghanistan)
भूकंप के झटके से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान की धरती हिल गई इस भूकंप की तीव्रता सिक्स पॉइंट एक आंकी गई है यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के गोश्त शहर के करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई पर था बख्तर समाचार एजेंसी ने बताया कि बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं इस भूकंप के झटके का प्रभाव लाहौर ,मुल्तान और पाकिस्तान के कई हिस्सों में है। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि इस्लामाबाद और अन्य हिस्से में कम तीव्रता का भूकंप आया था पाकिस्तान में इससे पहले मंगलवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे नेशनल सेंटर फॉर शिवलाल जी ने इस बात की जानकारी दी है कि पड़ोसी देश में देर रात 2:24 पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता सिक्स पॉइंट एक आंकी गई, अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप के झटके से भारी नुकसान नहीं हुआ है।
- सोनिया गांधी की तबीयत हुई गंभीर, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती।
- दिल्ली के बदरपुर इलाके में पानी के टैंकर से हुआ हादसा, पांच की हालत गंभीर