जम्मू कश्मीर के पुलवाया के अवंतीपुरा में गुरुवार की दोपहर में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान हुए शहीद Terrorist Attack, इस आंतकी हमले मे आंतकियो ने CRPF की बस को अपना निशाना बनाया। जिसमे CRPF के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले को अंजाम पुलवामा का रहने वाला आतंकी आदिल अहमद डार ने दिया। जो की पिछले साल जैश-ए-मोहम्मद आंतकी सगठन मे शामिल हुआ था और जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है। इस हमले मे आतंकी आदिल अहमद डार ने एसयूवी कार का इस्तेमाल किया। जिसके अंदर 200 किलोग्राम विस्फोट था और हमले को आजम दिया। जिसकी आवाज कई किमलोमीटर तक गुजी और इसके बाद आंतकियो ने सेना की बसों के काफिले पर गोलिया चलाई। जिसमे 40 जवान शहीद हो गए।
आंतकी हमले Terrorist Attack के बाद कई देशों ने करी हमले की कड़ी निदा
जर्मनी ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा वह भारत के हर रणनीतिक सहयोगी के साथ खड़ा है और इस की कड़ी निदा करी। इसके साथ ही रूस ,अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और चेक रिपब्लिक ने भी इस हमले की निंदा की। और सभी देश एक जूट होकर भारत के साथ खड़े है।