World Password Day: आज यानि 7 मई वर्ल्ड पासवर्ड दिवस मनाया जाता है। विश्व पासवर्ड दिवस का मकसद मजबूत पासवर्ड की बुनियादी को और भी ज्यादा बेहतर बनाना। जी हां, बैंकिंग से खरीदारी तक, यहां तक कि बिल के भुगतान के लिए भी हम इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें हर चीज़ के लिए पासर्वड सेट करना होता है। ये पासवर्ड आपकी जानकारी को गोपनीय बनाए रखते हैं, लेकिन यदि आपने आसान सा पासवर्ड रख दिया तो आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं।
हैक्ड हुए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं लोग – World Password Day


बीते साल के आखिर में माइक्रोसॉफ्ट ने हैकिंग अटैक से 3 बिलियन लीक हुए क्रेडेंशियल्स वाले डेटाबेस का विश्लेषण किया, तो उसमें पाया गया कि 44 मिलियन से ज़्यादा लोग उस पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, जो पहले से ही हैक्ड थे। ऐसे में हैकर्स के लिए यह काफी आसान होता है और इसी वजह से आपको अपना पासवर्ड हार्ड रखना चाहिए, ताकि हैकर्स हैक नहीं कर सकें।
दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होते हैं ये 32 पासवर्ड
अब हम आपको ऐसे पासवर्ड बताने जा रहे हैं, जो हैकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं और इन्हें हैक करना उनके लिए बाए हाथ का खेल होता है। तो आइए देखते हैं कि इस लिस्ट में कौन कौन से पासवर्ड शामिल हैं-
- –000000
- –111111
- –112233
- –123456
- –12345678
- –123456789
- –1qaz2wsx
- –3154061
- –456a33
- –66936455
- –789_234
- –aaaaaa
- –abc123
- –career121
- –carrier
- –comdy
- –cheer!
- –cheezy
- –exigent
- –old123ma
- –opensesame
- –pass1
- –passer
- –passw0rd
- –password
- –password1
- –penispenis
- –snowman
- –!qaz1qaz
- –Soccer1
- –Student
- –Welcome
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
पासवर्ड के जानकारों का कहना है कि लोग अक्सर सरल पासवर्ड का चुनाव करते हैं, ताकि उन्हें आसानी से याद रहें, लेकिन वे ये नहीं सोचते हैं कि उनका पासवर्ड हैक हो सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि पासवर्ड हमेशा हार्ड रखना चाहिए। अपनी जन्मतिथि और मोबाइल नंबर पर आधारित पासवर्ड बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए। कुल मिलाकर, आपको हार्ड पासवर्ड रखने की ज़रूरत है।
यह भी पढ़े:
- देश में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, 3 दिनों में आए 10 हजार मामले
- पंजाब में कल से शुरु हो सकती है शराब की होम डिलीवरी, जारी हुई गाइडलाइंस