जापान ने पब्लिक टॉयलेट(Public Toilet) में होने वाली गंदगी की समस्या से निपटने के लिए एक नए तरह के टॉयलेट बनाए है, जो खूबसूरत दिखने के साथ-साथ काफी हाईटेक भी है। फिलहाल ये टॉयलेट जापान के टोक्यो शहर में निप्पॉन फाउंडेशन ने बनाए हैं।
रोजमर्रा की जिंदगी में पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने का ख्याल ही एक भयानक सपने की तरह होता है। पब्लिक टॉयलेट का नाम दिमाग में आते ही गंदे और बदबूदार टॉयलेट की फोटो बन जाती है, और अगर कभी मजबूरी में आपको पब्लिक टॉयलेट(Public Toilet) का इस्तेमाल करना भी पड़े, तो सबसे पहले वहां जाइए और लाइन में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार करें। लेकिन जापान के टोक्यो शहर में इस सम्सया से निपटने के लिए नए तरीके के टॉयलेट बनाए गए हैं।
टोक्यो शहर में “टोक्यो शौचालय परियोजना” के तहत निप्पॉन फाउंडेशन ने आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले पब्लिक टॉयलेट(Public Toilet) को एक नया रूप दिया है। फाउंडेशन के लोगों ने एक ऐसा टॉयलेट बनाया है जो पारदर्शी है। लेकिन ये टॉयलेट पारदर्शी होने के बावजूद आपकी पूरी प्राइवेसी का ध्यान रखता है।
कोई भी नहीं चाहता की जब वो टॉयलेट में हो तो उन्हें कोई दूसरा व्यक्ति बाहर से देखे, और इस पारदर्शी टॉयलेट को बनाते हुए इसका पूरा ध्यान रखा गया है। दरअसल देखने में तो ये टॉयलेट पारदर्शी(Transparent) लगता है, लेकिन जब कोई व्यक्ति अंदर से टॉयलेट का दरवाजा लॉक करता है तो ये पारदर्शी से अपारदर्शी हो जाता है, जिससे आपको पूरी प्राइवेसी मिलती है, साथ ही आपको कोई भी बाहर से नहीं देख सकता। टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद जब दरवाजा खुला होता है, तो ग्लास एक बार फिर पारदर्शी हो जाता है।
यह भी पढ़े
- शर्मनाक: इस मुस्लिम देश में हुआ गणेश जी का अपमान, बुर्का पहनी महिला ने मूर्ती तोड़ते हुए कही ये बात!
- अमेरिका में भयानक आग के लपटों के बाद आम लोगों के लिए जारी की गई चेतावनी!
इस तरह के पारदर्शी टॉयलेट(Transparent Toilet) बनाने के पीछे निप्पॉन फाउंडेशन का मकसद है की जब कोई भी व्यक्ति टॉयलेट(Public Toilet) का इस्तेमाल करके बाहर आए तो वो उतना की साफ हो, जितना उस वक्त था जब वो व्यक्ति टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए अंदर गया है, टॉयलेट अगर पारदर्शी होंगे तो उसकी निगरानी करने में आसानी होगी।