Slim Look: हम कितने खूबसूरत दिखने वाले हैं या कितने अट्रैक्टिव हम नजर आएंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे कपड़े कैसे हैं या फिर हम अपने कपड़ों को किस तरीके से पहन रही हैं। हमारी जो कपड़े होते हैं या फिर जो हमारी फैशन स्टेटमेंट हैं, उन पर बहुत हद तक यह निर्भर करता है कि वे हमारे इंप्रेशन को बनाने जा रहे हैं या फिर वे इसे बिगाड़ देंगे। जिस तरीके से कपड़े हमारे इंप्रेशन को बनाने और बिगाड़ने का काम करते हैं, उसी तरीके से कपड़े चाहें तो हमें मोटा या फिर पतला भी दिखा सकते हैं।
मोटापे की वजह से यदि आप काफी परेशान चल रही हैं और स्लिम दिखने की काफी कोशिशें करने के बाद भी आपको कोई लाभ नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में आप अपने कपड़ों में कुछ बदलाव लाकर या फिर कपड़े पहनने के तरीके में थोड़ा परिवर्तन लाकर अपने आप को स्लिम दिखा सकती हैं। जी हां, कपड़े आपको स्लिम दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनका यदि आपने पालन करना शुरू कर दिया तो आपको स्लिम लुक मिलने लगेगा और आप अट्रैक्टिव भी नजर आने लगेंगी।
Slim Look – ऐसा हो बैठने का पॉश्चर
जब आप सही पॉस्चर में बैठती हैं या फिर सही तरीके से चलती हैं तो इससे आप अधिक स्लिम नजर आती हैं। यही नहीं इससे आप ज्यादा आत्मविश्वास से भरी हुई भी नजर आती हैं। सही पॉस्चर का मतलब यह होता है कि आपके कान के साथ आपके कंधे और चिन जमीन से बिल्कुल समानांतर होने चाहिए। यही नहीं, आपको अपनी कमर को भी बिल्कुल सीधा रखना है। साथ में अपने पैरों को आपको जमीन के समानांतर रखना है। इससे आपकी पर्सनैलिटी तो निखरेगी ही, साथ ही आप ज्यादा स्लिम भी नजर आएंगी।
जरूरी है फिटिंग का ध्यान रखना
कपड़े पहनते वक्त इस बात का ध्यान आप जरूर रखें कि जो कपड़े आप पहन रही हैं, वे पूरी तरह से परफेक्ट फिटिंग वाले हों। कपड़े न तो आपके बहुत ढीले ही होने चाहिए और न ही बहुत ज्यादा टाइट। ध्यान रहे कि जो परफेक्ट फिटिंग के कपड़े होते हैं, उन्हें पहनने से आपकी बॉडी को एक तरीके से सपोर्ट तो मिल ही जाता है, साथ ही आपको स्लिम दिखने में भी इस तरह से कपड़े मदद करते हैं।
पहनें डार्क कलर के कपड़े Slim Look
यदि आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो इसमें आपके कपड़ों के रंग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हल्के रंगों की बजाय आपको डार्क रंग के कपड़े पहनने का प्रयास करना चाहिए। उदाहरण के लिए आप पर्पल, ब्लैक, ब्राउन या ग्रे रंग के कपड़ों का चुनाव कर सकती हैं। इन कपड़ों को पहनने से आप बिल्कुल स्लिम नजर आएंगी। यही नहीं, यदि आप किसी एक रंग के भी कपड़े पहनती हैं तो इससे भी आप स्लिम नजर आने लगती हैं।
यह भी पढ़े 5 ट्रेंडी बॉटम्स, जो हर कॉलेज गर्ल के लुक को बनाते हैं खास
साइज के अनुसार हों कपड़े
यदि आप चाहती हैं कि आप अट्रैक्टिव दिखे और साथ में स्लिम भी, तो इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि जो कपड़े आप पहन रही हैं, वे सही साइज के हों। यदि आप अपने साइज से ज्यादा बड़े कपड़े पहने लेती हैं या फिर साइज से छोटे कपड़े तो ऐसे में आप मोटी नजर आने लगती हैं। इसलिए कपड़े को खरीदने के दौरान साइज का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए।
बड़े प्रिंट्स वाले न हों कपड़े
यदि आप ऐसे कपड़े पहन रही हैं जिनमें प्रिंट बड़े-बड़े हैं तो ऐसे में आपका शरीर बिल्कुल मोटा और बेडौल दिखने लगता है। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी है कि आप बड़े प्रिंट वाले कपड़े न पहनें। आपको कोशिश करनी चाहिए कि जो कपड़े आप पहन रही हैं, वे छोटे प्रिंट्स वाले हों। इससे आपको स्लिम दिखने में मदद मिलेगी। साथ ही अट्रैक्टिव भी आप इससे नजर आएंगी।