Fashion Style Tips: भारत में शादी बेहद शानदार ढंग से होती है, इसे भव्य और शानदार बनाने में हम भारतीय कोई कसर नहीं छोड़ते। शादी के दौरान इससे जुड़े कई कार्यक्रम भी होते हैं, ऐसे में अलग-अलग कार्यक्रमों में क्या पहना जाए, इसे लेकर कई लोग उधेड़बुन में रहते हैं।
शादी के सीजन में अपनाएं ये 6 टिप्स (Fashion Style Tips)
‘मिनिज्मो’ के सह-संस्थापक रोहन खट्टर और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अवनीत चड्ढा ने शादी के सीजन में अलग-अलग दिन होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में पहने जाने वाले परिधानों के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :
- मेहंदी कार्यक्रम में काले रंग का क्लासिक कुतार् पायजामा या सफेद रंग के चूड़ीदार के साथ पीले रंग का कुतार् पहनना बेहतर रहेगा। ज्यादा पारंपरिक कार्यक्रमों में पायजामा के साथ कुतार् पहनना हमेशा क्लासिक लुक देता है। हालांकि, ये चयन उन पुरुषों के लिए है जो अपने लुक के साथ ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहते और रिस्क नहीं लेना चाहते।
- अगर आप बोल्ड लेकिन पारंपरिक लुक चाहते हैं तो कुतेर् के साथ नेहरू जैकेट आपको हटकर लुक देगा। सबसे पहले सैफ अली खान इसमें नजर आए थे। इस लुक में यकीनन आप कार्यक्रम में छा जाएंगे।
- शर्ट और पैंट कार्यस्थल पर ही पहनना उपयुक्त होगा, न कि अपने सबसे अच्छे दोस्त की मेहंदी में। इसलिए, ऑफिस वीयर कपड़े इस तरह के कार्यक्रम में पहनने से बचें।
- इस कार्यक्रम में शर्ट और पैंट के साथ नैहरू जैकेट मेहंदी या दिन के कार्यक्रम में पहना जा सकता है, लेकिन कॉकटेल पाटीर् में थोड़ा भड़कीला परिधान पहनना उपयुक्त होगा।
- आप चाहें तो कुतेर् के साथ कढ़ाईदार शॉल ले सकते हैं या फिर फिटिंग वाला बंदगला पहन सकते हैं।
- यह याद रखें कि ऑक्सफोर्ड शर्ट या जैकेट के साथ डेनिम कैजुअल लुक के लिए तो सही है लेकिन फॉर्मल कार्यक्रमों में इसे पहनना उचित नहीं होगा।
ट्रेडिशनल जड़ा के साथ इस शादी सीजन में अपनी खूबसूरती में करें इजाफा
ये स्टाइलिश इयररिंग्स बढ़ाएंगे आपके शरारा सूट की शोभा, रुकेगा नहीं तारीफों का सिलसिला
Facebook Comments