Teal Green Color Matching Fashion Tips In Hindi:त्यौहारों का मौसम चल रहा है। ऐसे में हम हर त्यौहार पर पहनने के लिए कई प्रकार के ट्रेडीशनल कपड़ों की शॉपिंग करते हैं। लेकिन परेशानी आती है जब आपको यह नहीं पता होता कि लेटेस्ट ट्रेंड में कौनसा कलर चल रहा है जो आपको भी ट्राई करना चाहिए। तो आज हम आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं। आज हम आपको बता रहें है इन दिनों ट्रेंड में चल रहे टील ग्रीन कलर के बारे में।
आप चाहें तो बाज़ार से टील ग्रीन(Teal Green) कलर की कोई भी एथनिक ड्रेस ले सकते हैं। लेकिन यदि आप कुछ नया खरीदना नहीं चाहते तो आप अपने पुराने कपड़ों को ही मिक्स एंड मैच कर के एक नया लुक ले सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपके पास कोई टील ग्रीन कलर की ड्रेस है तो कैसे आप उसे कुछ दूसरे रंगो के साथ मैच करके एकदम हटके लुक कैरी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं टील ग्रीन कपड़ों के साथ किन रंगो की करें मैचिंग।
टील ग्रीन कपड़ों के साथ इन रंगो की करें मैचिंग(Teal Green Color Matching Fashion Tips In Hindi)
- वाइट प्लाज़ो या स्कर्ट
View this post on Instagram
टील ग्रीन कुर्ते के साथ वाइट कलर बहुत खूबसूरत लगता है, खासतौर पर जब आपको ट्रेडीशनल लुक चाहिए हो। इसलिए अपने टील ग्रीन कुर्ते के साथ वाइट प्लाजो, प्लाजो पैंट या स्कर्ट कैरी करें। यकीन मानिए लोग आपसे नज़र नहीं हटा पाएंगे। वैसे तो टील ग्रीन के साथ ब्लैक कलर भी अच्छा लगता है लेकिन यह कलर मैचिंग आधुनिक कपड़ों में ज्यादा फबती है।
- बेज़ कलर का लहंगा
टील ग्रीन के साथ बेज यानी लाइट टेन कलर भी काफी जँचता है। इसलिए यदि आप लहंगा चोली पहनने का मूड बना रही हैं तो टील ग्रीन चोली के साथ बेज कलर का लहंगा ट्राई करें। इसे आउटफिट को आप ना सिर्फ त्यौहार पर बल्कि किसी शादी, मेहंदी या हल्दी फंक्शन के दौरान भी पहन सकती हैं।
- क्रीम बॉटम पिंक दुपट्टा
टील ग्रीन कलर के टॉप या कुर्ती के साथ आप क्रीम प्लीटेड बॉटम वेयर और पिंक कलर का नेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। यह कलर कॉम्बिनेशन आजकल काफी ट्रेंड में है। फेस्टिव सीजन में इन कलर्स का कॉम्बिनेशन बहुत प्यारा लगता है।
ग्रे साड़ी
टील ग्रीन के साथ ग्रे कलर भी काफी प्रचलन में है और यह बहुत प्यारा भी लगता है, खासतौर पर जब आप टील ग्रीन ब्लाउज़ के साथ सिम्पल सी लाइट बॉर्डर वाली ग्रे साड़ी कैरी करें। यह लुक बेहद स्टाइलिश व एलिगेंट लगता है।
- पर्ल नेकलेस है सबसे बेस्ट
आप चाहें टील ग्रीन कलर को किसी भी कलर के साथ मैच करके पहने लेकिन इसके साथ में पर्ल नेकलेस कैरी करना ना भूलें। टील ग्रीन के साथ पर्ल नेकलेस बेहद स्टाइलिश व खूबसूरत लगता है और आपको भीड़ में भी अलग दिखाता है।
यह भी पड़े - मार्केट में ये आउटफिट्स मचा रहें हैं धमाल, एक्ट्रेस व मॉडल्स की हैं पहली पसंद
- मानसून से पहले प्रिंट्स का फैशन लौटा, गर्ल्स+ पसंद कर रहीं इन एक्ट्रेस के प्रिंटेड ड्रेस
उम्मीद है आपको हमारे टील ग्रीन कलर मैचिंग टिप्स(Teal Green Matching Tips In Hindi) जरूर पसंद आए होंगे। अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें।