Fathers Day Gift Idea In Hindi: 19 जून को फादर्स डे है, और इस दिन सभी अपने सुपरमैन हीरो को गिफ्ट देने के बारे में सोचते हैं, यहां आपको कुछ ऐसे गैजेट्स बताएंगे जो फादर्स डे के अवसर पर परफेक्ट गिफ्ट हो सकते हैं।
हमारी सुपरमैन पापा हमारे लिए हमेशा कुछ न कुछ गिफ्ट लाते रहते हैं और हमें स्पेशल फील कर आते रहते हैं परंतु जो सारी जिम्मेदारी को अकेले निभाते हैं उन्हें स्पेशल फील कराने बाला दिन इस साल 19 जून को आ रहा है जी हां 19 जून को फादर्स डे आ रहा है जिसमें आप अपने पापा को अपने इतने ही प्यार और उनकी अपने जीवन में अहमियत को व्यक्त कर सकते हैं। अपने सुपरमैन के लिए कुछ ऐसे गिफ्ट ला सकते हैं, जो उन्हें बेहद पसंद आए और उनकी लाइफस्टाइल को आसान बना दें। आपका यह गिफ्ट उन्हें हमेशा आपके नजदीक होने का भी एहसास कराएगा।
फादर्स डे को बनाएं स्पेशल(Fathers Day Gift Idea In Hindi)
पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चे की हर दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं ,घर और बाहर की जिम्मेदारियों को निभाने के साथ ही साथ हमेशा अपने बच्चे की खुशियों का ध्यान देते हैं ऐसे में बच्चों को भी अपने पापा को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें कुछ ऐसे गिफ्ट देने चाहिए जिसका इस्तेमाल करके वह हमेशा अपने बच्चों को अपने पास महसूस करें और उनका जीवन भी आसान हो सके।
आइए जानते हैं कुछ कूल गैजेट्स के बारे में जिन्हें आप अपने पापा को गिफ्ट देकर स्पेशल फील करा सकते हैं।
- स्मार्ट वॉच(Smart Watch)
पापा तो हमेशा अपने बच्चे को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट गेजेट्स गिफ्ट देते ही रहते हैं, परंतु अब बारी आपकी इस फादर्स डे पर आप अपने फादर के फिटनेस का ख्याल रखते हुए उन्हें कोई अच्छी सी स्मार्ट वॉच गिफ्ट करें, जिसका इस्तेमाल करके वह अपने फिटनेस और हेल्थ का भी ध्यान रख सकते हैं।
- ट्रिमर(Trimmer)
सेविंग किट के इस्तेमाल की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए उन्हें कूल बीयर्ड ट्रिमर गिफ्ट करें इस स्मार्ट लुक ट्रिमर का इस्तेमाल करके वह अपने समय को भी बचा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ट्रिमर को एक बार चार्ज करके उसे 60 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
- होम स्मार्ट स्पीकर(Home Smart Speaker)
होम स्मार्ट स्पीकर एक जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है गिफ्ट का। वैसे तो आप अपनी स्मार्ट फोन में गूगल असिस्टेंट से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं, जिसके बाद गूगल असिस्टेंट की ओर से आपको इसका वॉइस में जवाब मिल जाता है, परंतु अगर आप गूगल होम स्मार्ट स्पीकर गिफ्ट करते हैं तो वह आपके पापा के लिए न्यूज़ पड़ सकता है, और साथ ही साथ म्यूजिक भी प्ले कर सकता है, इतना ही नहीं बहुत आसानी से वह आपके पापा के दोस्तों को कॉल भी लगा सकता है यह सारी सुविधाएं आपके पापा के लाइफ को बहुत ही इंटरेस्टिंग बना सकता है।
- इयरबड्स (Earbuds)
इयरबड्स इस समय बहुत ही ट्रेंड में हैं फिर क्यों ना आपके पापा भी इस ट्रेंडी ईयर बर्ड्स का इस्तेमाल करें। इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को उनके पुराने ईयर फोन से छुटकारा दिला सकते हैं, और उन्हें इयरबड्स फादर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं इयर बर्ड्स को पापा के मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट करके उन्हें कूल और ट्रेंडी फील करा सकते हैं।
- पावर बैंक (Power Bank)
पावर बैंक तो आज की जरूरत बन चुकी है फिर चाहे वह सफर पर जाना हो या कहीं घूमने फोन की बैटरी खत्म होने पर पावर बैंक की तत्काल जरूरत होती है इसलिए पावर बैंक आप भी अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं निश्चित तौर पर यह उनके काम आएगी और उन्हें फोन के जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से छुटकारा भी दिलाएगी।
- थाम के उंगली चलना सिखाया, राह में गिरकर संभलना सिखाया, नाम दिया पहचान दिया, हम जो उड़े तो उड़ान दिया।
- मदर्स डे को स्पेशल बनाएं अपनी मां को इन बेहतरीन जगहों पर ले जाकर।