Ghee Benefits For Skin In Hindi: सर्दियों में त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए इंसान तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है और इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। सर्दियों के मौसम में त्वचा की खास देखभाल करने की जरुरत होती है लेकिन बराबर जानकारी न होने की वजह से हम अपने चेहरे में कई ऐसी चीजों को अप्लाई कर लेते हैं जिससे कि, बाद में खुजली की समस्या और लाल दाने होने लगते हैं। सर्दियों में त्वचा का खास ख्याल घी के जरिए भी रखा जाता है लेकिन लोगों की इसकी जानकारी नहीं है। आज के इस स्पेशल लेख में हम आपको घी के जरिए त्वचा को रूखेपन से बचाने के कई तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
स्किन में घी का उपयोग करने से होते हैं ये फायदे(Ghee Benefits For Skin In Hindi)
1. त्वचा में नमी बनाए रखता है
नियमित रूप से चेहरे में देसी घी का इस्तेमाल करने से त्वचा में नमीं बनी रहती है और त्वचा धीरे-धीरे त्वचा से रूखापन दूर होने लगता है। ड्राइनेस को दूर करने के लिए आप किसी भी मौसम में घी का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं और यह एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र है, इस वजह से आप इसका इस्तेमाल ओवरनाइट भी कर सकते हैं।
2. पिंपल्स को रखे कोसों दूर
स्किन में मौजूद पिंपल्स को दूर रखने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन में थोड़ा सा घी और गुलाब जल को डालकर एक पेस्ट बना कर चेहरे पर अप्लाई करें। पेस्ट सूखने के बाद सामान्य पानी से चेहरे को साफ करें। नियमित रूप से ऐसा करने पर चेहरे पर मौजूद सभी पिंपल्स धीरे धीरे समाप्त हो जाएंगे और आपका चेहरा एक बार फिर से निखार युक्त दिखेगा।
3. पिगमेंटेशन को करे दूर
घी से चेहरे की रौनकता लौट आती है और साथ ही साथ बढ़ती हुई उम्र की वजह से पिगमेंटेशन की समस्या भी नहीं होती है। चेहरे पर घी का इस्तेमाल करने से लेयर्स में कोलोजन का स्त्रोत बढ़ जाता है जो स्किन पर एजिंग इम्पैक्ट को कम करने का काम करता है। इसके साथ ही घी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एलीमेंट्स बॉडी के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में सहायक होते हैं। पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आप घी का इस्तेमाल कॉफी या एलोवेरा जेल के साथ कर सकते हैं।
4. डार्क सर्कल्स की समस्या नहीं होगी
बिजी कॉर्पोरेट शेड्यूल की वजह से डार्क सर्कल्स की समस्या आम हो गई है और हर एक दूसरा व्यक्ति इस समस्या से ग्रसित है। ऐसे में डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए घी सबसे कारगर उपचार के रूप में सामने आता है, नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से कम समय के अंदर डार्क सर्कल्स की समस्या ने निजात पाया जा सकता है। रोज रात को सोते समय फिंगर की सहायता से आँखों के नीचे घी लगाएं और सुबह सादे पानी से चेहरा धुले, ऐसा करने से डार्क सर्कल्स की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकती है।
- इन असरदार घरेलू तरीकों को अपनाकर करें चेहरे की झाइयों को दूर
- तेज धूप में पैरों के कालेपन या जिद्दी Tanning से छुटकारा दिलाएंगे कमाल के यह घरेलू आसान नुस्खे
5. फटे होंठों से मिलेगा छुटकारा
बदलते हुए खान पान और मौसम की वजह से कई मर्तबा हम अपने होंठों की देखभाल करने में पीछे छूट जाते हैं और इसी वजह से होंठ ड्राई और फट जाते हैं, जोकि देखने में भी खराब दिखता है। ऐसे में घी को लिप्स में लगाने से इसमें मौजूद एलीमेंट्स फॉस्फोलिपिड्स लिप्स को फटने से रोकते हैं। फटे होंठों की सुरक्षा के लिए घी में हनी मिलाकर इसका इस्तेमाल करें।