Golden Dress For Party: पार्टी में जब आप जा रही होती हैं तो आपके मन में यह ख्याल होता है कि पार्टी के दौरान सबकी नजरें आप पर ही टिकी रहें। पार्टी में जाने के दौरान सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर होती है कि आखिर ऐसा क्या पहना जाए जो कि सभी का ध्यान आपकी ओर खींच ले। ऐसे में यह निर्णय लेना बहुत ही कठिन हो जाता है कि किस तरह का ड्रेस पहनना अच्छा होगा। इसे लेकर जो असमंजस की स्थिति आपके दिमाग में बनी रहती है, उसका समाधान हम आपके लिए लेकर आए हैं।
जी हां, यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपको पार्टी के दौरान किस तरह की ड्रेस पहननी चाहिए, जिससे कि आप सभी का अटेंशन अपनी ओर खींचती रहें। दरअसल, गोल्डन आउटफिट्स का यदि आप चुनाव करती हैं तो इससे बेहतर पार्टी या फिर स्पेशल इवेंट के लिए कोई ड्रेस नहीं हो सकती है। इसकी खासियत यह है कि कभी भी यह कलर आउटडेटेड नहीं होता है। यही नहीं, रॉयल लुक भी यह हमेशा प्रदान करता है।
शर्ट ड्रेस (Golden Short Dress)
मॉडर्न लुक पाने की चाहत यदि आपकी है तो आपको निश्चित तौर पर गोल्डन शर्ट ड्रेस को एक बार जरूर पहन कर देखना चाहिए। जी हां, सगाई में आप जा रही हों या फिर रात की पार्टी में, यदि आप इस ड्रेस को पहन लेती हैं तो वेस्टर्न वियर के अंतर्गत इससे बेहतर ऑप्शन आपके लिए कोई और नहीं हो सकता है। इसके बॉर्डर को गोल्डन या सिल्वर मोतियों से सजा कर और भी आकर्षक आप चाहें तो आप बना सकती हैं। इसे पहनने के दौरान कोलार्ड आपको नेक लाइन ही रखना चाहिए। इस ड्रेस को पहनने के बाद पूरी तरह से आप एकदम परफेक्ट नजर आएंगी और पार्टी में सभी का अटेंशन आप पर ही बना रहेगा।
गाउन (Gold Formal Gown)
पार्टी में यदि आप जा रहे हैं तो विशेषकर इवनिंग पार्टी के लिए आपको कुछ हटकर ट्राई करना चाहिए। ऐसे में गोल्डन कलर का गाउन आपके लिए बिल्कुल एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। जी हां, इसे पहनने के बाद आपको एकदम रॉयल लुक मिलेगा। सीक्विंस वर्क के जरिए आप इसे और भी खास बना सकती हैं। यही नहीं, गोल्डन ड्रेस आप अपनी पसंद के अनुसार पहन कर अपने लुक को एकदम अलग ही अंदाज दे सकती हैं। इसकी खूबसूरती को बढ़ाने में डेलिकेट एंब्रायडरी और मददगार साबित हो सकती है।
अनारकली (Golden Anarkali Dress)
पार्टी में जाने के लिए यदि आप ड्रेस का चुनाव कर रही हैं तो आप एक और ऑप्शन पर विचार कर सकती हैं। आजकल कॉन्ट्रस्ट दुपट्टे का चलन गोल्डन कलर अनारकली के साथ बहुत देखने को मिल रहा है। साथ ही गोल्डन आर्नमेंटल वर्क भी दामन और दुपट्टे में देखने को मिलता है, जो कि बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। पूरी तरह से आप इसमें खुद को परफेक्ट पाएंगे। साथ ही गोल्ड ज्वेलरी यदि आप इस ड्रेस के साथ पहन लेती हैं तो आपकी खूबसूरती एकदम अलग तरह से उभर कर सामने आएगी। इससे पार्टी की रौनक आपके मौजूद होने से और बढ़ जाएगी। लोगों की नजरें आपसे हटने का इसके बाद नाम ही नहीं लेंगी।
पलाजो (Gold Color Palazzo Pants)
वेस्टर्न वियर के साथ गोल्डन प्लाजो की टीमिंग जितनी ही खूबसूरत नजर आती है एथनिक वियर के साथ भी इसे उतना ही पसंद किया जाता है। खास तौर पर आप इसके लिए ब्रोकेड और टिशु जैसे रिच सिंथेटिक फैब्रिक को प्रयोग में ला सकती हैं। यदि गोल्डन प्लाजो आप ब्राइट कलर क्रॉप टॉप के साथ पहनती हैं तो इससे आपको एकदम अलग लुक मिलेगा। साथ में आपको स्टेटमेंट ज्वेलरी भी जरूर पहननी चाहिए।
फुटवियर (Gold High Heel Sandals)
गोल्डन ड्रेस के साथ मिलाते हुए यदि आप हैवी वर्क वाले या फिर शाइनी इफेक्ट वाले फुटवियर पहनती हैं तो यह खूबसूरत लुक प्रदान करता है। साथ ही ग्लेडिएटर्स के साथ कोल्हापुरी चप्पल एवं फ्लैट्स में भी आपको कई खूबसूरत स्टाइल मिल जाएंगे। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
Also read : बदला फैशन, स्टाइलिश दिखना है तो कैरी करें अपने साथ ये 6 माॅडर्न चीजें