(How Avoid Pneumonia in Winter) निमोनिया सर्दियों के मौसम में होने वाली आम बिमारी है। निमोनिया होने पर फेफड़ों में पानी भर जाता है। निमोनिया से बचने के लिए शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजे खाने में इस्तमाल करनी चाहिए।

ये घर में मौजूद चीजें आपके शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करती हैं। (How Avoid Pneumonia in Winter)
हल्दी

हल्दी सांस की तकलीफ को कम करती है और गुर्दों को साफ़ रखने में मदद करती है। हल्दी वाला दूध पीने से कफ को भी कम काने में मदद मिलती है। हल्दी में मौजूद एंटीवायरल और एंटी बैक्टीरियल तत्व निमोनिया के इंफेक्शन से बचाते हैं।
लहसुन

लहसुन शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने में बहुत कारगर है लहसुन में मौजूद मैंगनीज, विटामिन बी, विटामिन सी, सेलेनियम और फाइबर वायरल और इंफेक्शन से बचते हैं। रोज खाली पेट लहसुन की कली का सेवन या लहसुन को शहद के साथ खाना बहुत लाभदायक होता है।
तुलसी

तुलसी में मौजूद एंटी फंगल और एंटी वायरल प्रॉपर्टीज भी सर्दियों में निमोनिया होने से बचती हैं। तुलसी में यूजेनॉल तत्व सर्दी-जुकाम और खांसी को खत्म करने में भी लाभदायक होता है। तुलसी की पत्ती रोज सुबह खाली पेट खाने से लाभ होता है। तुलसी की पत्तियाें के रस को कालीमिर्च में मिला कर लेने से भी लाभ होता है। तुलसी की चाय भी बहुत फायदा करती है।
मेथीदाना

मेथीदाना के सेवन निमोनिया जैसी बीमारियों में बहुत लाभदायक होता है। मेथीदाने में मौजूद टॉक्सिंस शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने में बहुत कारगर है, आधा चम्मच मेथीदाने को एक गिलास पानी में भिगो दें और सुबह इसे पिएं।
अदरक और शहद

अदरक जो खासकर सर्दियों के मौसम में होने वाली निमोनिया जैसी कई अन्य बीमारियों से बचाने में भी मदद करती है। अदरक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स कफ और कोल्ड से भी बचाव करते हैं। अदरक की चाय और अदरक को शहद के साथ खाने से भी लाभ होता है।