Karkatshringi Ke Fayde: कर्कट शृंगी के पौधे को वरदान कहा जाता है और सर्दियों में यह पौधा कई असाध्य रोगों का रामबाण इलाज है। कर्कटशृंगी को आम बोलचाल की भाषा में काकड़ शृंगी, कक्कड़ शृंगी, काकड़ा और कंद शृंगी के नामों से जाना जाता है। कर्कट शृंगी में किए गए वैज्ञानिक शोध के बाद पता चला है कि, इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। कर्कट शृंगी में एसिड, कैरोटीन, पाइपकॉलिक, मॉरमॉडिन, ग्लूटामाइन, निकोटीन एसिड, ल्यूटोलिन जैसे तत्व पाए जाते हैं। कर्कटशृंगी के अंदर मौजूद सभी पोषकतत्व शरीर के कई रोगों को जड़ से समाप्त करने में सहायक होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कर्कट शृंगी के सभी औषधीय फ़ायदों के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे।
कर्कट शृंगी के सेवन से समाप्त होती हैं ये शारीरिक समस्याएं(Karkatshringi Ke Fayde)
1. सर्दी जुकाम को जड़ से समाप्त करता है काकड़ श्रृंगी
काकड़ श्रृंगी सर्दी के मौसम में जुकाम और सर्दी के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। काकड़ श्रृंगी की जड़ को चूर्ण बनाकर सेवन करने से सर्दी जुकाम जड़ से समाप्त होता है इसके अलावा अगर आपको सर्दी जुकाम की समस्या नहीं है तो आप चाय के साथ इसका सेवन कर सकते हैं।
2. इम्यूनिटी बूस्ट करने में सहायक
जाड़ों के मौसम में इम्यूनिटी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, कमजोर इम्यूनिटी होने की वजह से सब इन्फेक्शन का शिकार हो जाते हैं। अगर आप नियमित रूप से काकड़ श्रृंगी का सेवन करते हैं तो इसे तेजी के साथ आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी इसके नियमित सेवन से वायरल इंफेक्शन और एलर्जी जैसी समस्याएं भी धीरे-धीरे शरीर से समाप्त हो जाती हैं।
3. सांस की समस्याओं को समाप्त करता है काकड़ श्रृंगी
काकड़ श्रृंगी के सेवन से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से निजात पाया जा सकता है कक्कड़ सिंह जी गले में एयर फ्लो को स्मूथ करती है जिससे सांस लेने में कोई समस्या पैदा नहीं होती है इसके नियमित सेवन से अस्थमा और सीने में दर्द जैसी समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं।
4. त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक है काकड़ श्रृंगी
काकड़ श्रृंगी के पत्तों का लोशन त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक होता है इस लेशन का इस्तेमाल करने से स्किन इन्फेक्शन का खतरा लगभग शून्य के समान हो जाता है इसके साथ ही वैज्ञानिक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों के प्रभाव को भी यह समाप्त करता है।
5. शुक्राणु काउंट को बढ़ाने में सहायक है काकड़ श्रृंगी
एक हेल्थ मैगजीन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक काकड़ श्रृंगी की छाल में बियोएक्टिव एंटीऑक्सीडेंट नमक पोषक तत्व होता है यह पोषक तत्व शुक्राणु काउंट्स को बढ़ाने में सहायक होता है इसके साथ ही यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन को बढ़ाता है जिससे फर्टिलिटी में सुधार होता है।
- इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार है गरम पानी का सेवन, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल से होते हैं कई नुकसान
- स्किन फास्टिंग आपके चेहरे को देता है इतने सारे फायदे, ये है इसे अपनाने का बेस्ट तरीका
नोट- इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, किसी भी चीज का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।