Mungfali Khane Ke Fayde: सर्दियों का मौसम खाने पीने के लिहाज से सबसे बेस्ट मौसम होता है। सर्दी में आप किसी भी चीज को खाने के लिए मना नहीं कर पाते। यहां तक की सर्दी के मौसम में खाने-पीने की चीजें बाकी मौसमों के मुक़ाबले ज्यादा आती हैं और ज्यादा खाई भी जाती हैं। इन्हीं चीजों में से एक है मूंगफली। यूं तो मूंगफली हर मौसम में मिल जाती है, लेकिन इसे खाने का मजा सर्दियों में ही आता है। दूसरा इसकी गरम तासीर के कारण गर्मी में खाने पर यह नुकसान भी कर सकती है, वहीं सर्दी में मूंगफली खाने के बहुत से फायदे(Peanut Benefits In Hindi) हैं। तो चलिए आज जानते हैं सर्दियों में मूंगफली खाने के फायदों(Mungfali Khane Ke Fayde) के बारे में।
सर्दियों में मूंगफली खाने के फायदे(Mungfali Khane Ke Fayde)
1. प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत
हमारे शरीर के लिए प्रोटीन बेहद जरूरी होता है और केवल 100 ग्राम मूंगफली खाने से हमें लगभग 25.8 ग्राम प्रोटीन मिल सकता है। इसलिए सर्दियों में शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आप मूंगफली का सेवन(Mungfali Khane Ke Fayde) कर सकते हैं। इसके अलावा आप पीनट बटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डाइटिंग करने वालों के लिए प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है।
2. वजन कम करने में भी कारगर है मूंगफली
Peanut Benefits In Hindi: वैसे तो मूंगफली में काफी मात्रा में फैट मौजूद होता है, लेकिन इसके बावजूद यह वजन घटाने में आपकी मदद कर सकती है। एक नियंत्रित मात्रा में मूंगफली खाने(Mungfali Khane Ke Fayde) से आपको काफी देर तक भूख नहीं लगती और आप अतिरिक्त वसा या कैलोरी खाने से बच जाते हैं।
3. दिल का भी रखे खास ख्याल
मूंगफली में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हृदय रोगों से छुटकारा पाने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं। मूंगफली खाने के फ़ायदों(Mungfali Khane Ke Fayde) में से यह भी एक बड़ा फायदा है कि यह आपका कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करती है, जिससे हृदय रोग होने का खतरा भी कम हो जाता है।
4. ब्लड शुगर लेवल पर भी रखे कंट्रोल
Peanut Benefits In Hindi: मूंगफली का लो-ग्लाइसेमिक होना, इसे मधुमेह रोगियों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है। यदि आप एक डायबिटीज़ के पेशेंट हैं, तो मूंगफली को अपने डेली आहार में शामिल कर आप बेहद आसानी से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में कर सकते हैं।
5. विटामिंस-मिनरल्स का बेहतरीन स्रोत है मूंगफली
मूंगफली में प्रोटीन, ओमेगा -3, ओमेगा -6, फाइबर, बायोटिन, कॉपर, फोलेट, विटामिन-ई, थायमिन, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे बहुत सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। मूंगफली का नियमित सेवन(Mungfali Khane Ke Fayde) करने से आप इन सभी पोषक तत्वों को एक साथ ग्रहण करते हैं, जिससे आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है।
यह भी पढ़े
- वेट लॉस, अपच और दिल की बीमारियों को दूर करता है सोंठ, जानिए इसके 9 जादुई फायदे
- सौंफ का दूध पीने के होंगे करिश्माई फायदे, जानिए किन बीमारियों को दे सकता है मात
- जानिए किस तरह चिया सीड्स शरीर को हानि पहुंचा सकता है, यह है इसके साइड इफेक्ट
तो देखा आपने मूंगफली के ये छोटे-छोटे दाने आपके लिए कितने लाभदायक साबित हो सकते हैं। अब देर किस बात की आज ही से मूंगफली को अपने नियमित आहार में शामिल कीजिए और मूंगफली के फ़ायदों(Mungfali Khane Ke Fayde) का मजा लीजिए। लेकिन यह भी आवश्य याद रखें की जायदा मात्रा में मूंगफली का सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए नियंत्रित मात्रा में ही इसका सेवन करें।