COVID-19 Guide: क्या एयर कंडीशनर के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा रहता है ? ये सवाल इन दिनों हर किसी की सोच का विषय बन चुका है। चूँकि इन दिनों लोग घरों में सबसे ज्यादा समय बीता रहे हैं, जाहिर है गर्मी बढ़ गई है और ऐसे में AC या कूलर के बिना रह पाना असंभव है। विशेष रूप से मेट्रो शहरों में जहाँ तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है वहां एयर कंडीशनर का इस्तेमाल आवश्यक हो जाता है। इस बारे एक स्टडी में कहा गया है कि, लोगों को कोरोना वायरस का खतरा बाहर से ज्यादा उनके घरों में है। यहाँ हम आपको खासतौर से इसी बारे में बताने जा रहे हैं, कि क्या वास्तव में कोरोना का खतरा एयर कंडीशनर और घर में रहने पर ज्यादा है।
बंद जगहों पर सबसे ज्यादा है कोरोना के फैलने का खतरा (Risk of Catching COVID-19 Inside or Outside Things to Know)


इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्या है राय
इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की राय काफी मायने रखती है। बता दें कि, बढ़ते तापमान से कोरोना के खत्म होने की बात को विश्व स्वस्थ्य संगठन पहले ही नकार चुकी है। लेकिन इस स्टडी में धूप की किरणों से कोरोना को खत्म करने का दावा किया गया है। हालाँकि इस विषय पर अभी शोध चल रही है, इसका पुख्ता रिजल्ट अभी सामने नहीं आया है। जहाँ तक बाहर निकलने का सवाल है तो सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार इस समय आपके लिए घर पर रहना बेहद आवश्यक है। लेकिन स्वस्थ्य रहने के लिए आप चाहे तो जॉगिंग, वाकिंग और साइकिलिंग का सहारा ले सकते हैं। अब बात करें एयर कंडीशनर से कोरोना के फैलने की तो, इस बारे में अमेरिका के माउंट सिनानी हेल्थ सेंटर का कहना है कि, यदि घर में मौजूद किसी व्यक्ति को वायरस है तो उसके खांसने या छींकने से वायरस के ड्रॉप्लेट्स एयर कंडीशनर, पंखे और कूलर की हवा से अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकते हैं। AC से कोरोना फैलने का केस चीन में पहले ही आ चुका है। इसलिए इन चीजों के इस्तेमाल में सावधानी बरतें और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- अनमोल है किडनी, बचाए रखने के लिए जरूर रखें इन बातों का खास ध्यान
- COVID-19: प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग’ के लिए रेमेडिसविर को CDCSO से मिली मंजूरी !
- शरीर के इन हिस्सों को दबाने से घटेगा वजन, निकल जायेगी सारी चर्बी