Symptoms Of Aneurysm In Hindi: डिप्रेशन से भरी जिंदगी में हम सभी को अक्सर कभी ना कभी सिर में छोटा-मोटा दर्द होता रहता है. जो कुछ देर बाद ठीक भी हो जाता है लेकिन जब यही सिर दर्द इतना तेज हो कि व्यक्ति को लगे कि उसका सिर ही फट जाएगा तो इस स्थिति को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. क्योंकि ऐसा तब होता है जब व्यक्ति Brain Aneurysm या मस्तिष्क विस्फार (Brain Aneurysm) से ग्रसित हो.
डॉक्टर्स के मुताबिक मस्तिष्क धमनी विस्फार तब होता है जब व्यक्ति की धमनी का कोई हिस्सा बलून की तरह फूल जाता है और उसमें ब्लड भर जाता है. कभी-कभी धमनी का यह हिस्सा लीक भी हो सकता है या फट भी सकता है. जिसके कारण दिमाग में ब्लीडिंग शुरू हो जाती है. यह एक जानलेवा स्थिति है जो किसी भी आयु के लोगों को हो सकती है. ऐसी स्थिति में ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन डैमेज होने का खतरा बना रहता है. यहां तक कि मरीज की अचानक मृत्यु भी हो सकती है.
सबसे खतरनाक बात तो यह है कि इस स्थिति के पहले ऐसा कोई गंभीर लक्षण भी नहीं नजर आता और ना ही कोई ऐसी शारीरिक कष्ट महसूस होता है. कोई चलता फिरता व्यक्ति भी इसका शिकार हो सकता है. केवल मेडिकल टेस्ट के जरिए ही इसकी सही पहचान की जा सकती है. जानिए किन लक्षणों के आधार पर ब्रेन एन्यूरिज्म की पहचान की जा सकती है.
मस्तिष्क धमनी विस्फार के लक्षण(Brain Aneurysm lakshan)
- अचानक सिर में बहुत तेज दर्द होना
- गर्दन में अकड़न
- जी मिचलाना और उल्टियां होना
- मांस पेशियों में कमजोरी
- आंखों में धुंधलापन
- रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
- बोलने में परेशानी महसूस होना
- थकावट, सुस्ती और कमजोरी महसूस होना
- दुविधा का होना
- बेहोशी छा जाना
धमनी फटने के लक्षण
जब धमनी का कोई हिस्सा बलून की तरफ फूल जाता है तो यह लीक होकर फट भी जाता है
- भयंकर सिर दर्द
- आंख के ऊपर या पीछे दर्द होना
- आंखों की पुतलियों का फैल जाना
- धुंधला दिखना
- चेहरे की एक साइड सुन्न पड़ जाना
- मरीज का बेहोश हो जाना
क्या कारण है मस्तिष्क धमनी विस्फार के(Brain Aneurysm Ke Karan)
दरअसल इस प्रकार की स्थिति और आर्टरी वॉल्व के पतले हो जाने के कारण हो जाती है और ऐसा ब्रेन और पतले टिशू के बीच वाली जगह पर होता है. दरअसल आर्टरी के पास एक गुच्छा बन जाता है क्योंकि यह भाग काफी कमजोर होता है. वैसे यह स्थिति ब्रेन के किसी भी पार्ट में हो सकती है लेकिन मुख्यता यह ब्रेन की आर्टरीज में होती है.
ब्रेन एन्यूरिज्म के कारण
वैसे तो इसके कारण अभी तक पूरी तरह ज्ञात नहीं है लेकिन कुछ फैक्टर्स के आधार पर कहा जा सकता है यह बीमारी किन लोगों में ज्यादा हो सकती है..
- हाई ब्लड प्रेशर
- वृद्धावस्था होना
- सिगरेट और शराब का ज्यादा मात्रा में सेवन करना
- कोकीन और ड्रग्स का इस्तेमाल करना
- परिवार में पहले से किसी को यह बीमारी होना
- पॉलीसिस्टिक किडनी संबंधी बीमारी का होना
ब्रेन एन्यूरिज्म के खतरे
- ब्रेन सेल्स का अधिक डैमेज होना
- हाइड्रोसिफेलस- ब्रेन और आसपास के टिशू के बीच ब्लडिंग और री-बिल्डिंग का बहुत ज्यादा होना.
- हाइपोनट्रेमिया- इस स्थिति में जब ब्लड में सोडियम का बैलेंस बाधित हो जाता है तो ब्लड में सोडियम की गिरावट की वजह से कोशिकाओं में सूजन हो जाती है.
कब जाना चाहिए डॉक्टर के पास
- अगर आपको या आपके किसी करीबी को बहुत तेज सिर दर्द की समस्या हो, जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो. सिर में दर्द के चलते हैं वह बेहोश हो जाते हैं तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए. इसके अलावा इस आर्टिकल में बताए गए लक्षण किसी में भी दिखते हैं तो इस स्थिति में बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
अगर आपको भी समय-समय पर सिर में बहुत तेज दर्द होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं कुछ मेडिकल टेस्ट के माध्यम से यह बात पता चल जाएगी कि यह कंडीशन ब्रेन एन्यूरिज्म की है या नहीं. अगर है तो यह किस लेवल तक खतरनाक स्थिति में है. शुरुआती स्थिति में यह बीमारी दवाइयों से ठीक की जा सकती है लेकिन अगर स्थिति गंभीर हो तो डॉक्टर को सर्जरी भी करनी पड़ सकती है.
- IBS क्या है? जानें महिलाओं में दिखने वाले इसके लक्षण और इलाज
- क्या होता है सर्वाइकल? जानें इसके लक्षण से लेकर घरेलू इलाज तक सबकुछ