How To Wear Silk Saree: सिल्क की साड़ी पहनते वक्त अधिकतर महिलाओं को इस बात की टेंशन हो जाती है कि आखिर इस साड़ी को किस तरीके से पहना जाए कि यह उन पर अच्छी तरह से जंचे और उनकी खूबसूरती इसमें निखर कर सामने आए। दरअसल, सिल्क की साड़ी बहुत अलग तरह की होती है। इतनी चिकनी होती है कि संभालना इसे बहुत ही मुश्किल हो जाता है। सिल्क की साड़ी आप पर परफेक्ट लगे, इसके लिए यह बिल्कुल जरूरी नहीं कि बाजार से आप किसी महंगी साड़ी को उठा लें, बल्कि इसके लिए आपको कुछ स्टाइलिश टिप्स अपनाने की जरूरत है। आपके मन में भी यदि यह सवाल उठ रहा है कि सिल्क की साड़ी को आपको कैसे पहनना चाहिए तो यहां हम आपको इससे जुड़े कुछ ट्रिक्स और टिप्स दे रहे हैं।
How To Wear Silk Saree – सही हो रंगों का चुनाव


थोड़ा फैशनेबल टच दें अपने ब्लाउज को


किसी और फैब्रिक का बना हुआ ब्लाउज सिल्क की साड़ी पर नहीं पहना जाता है। ऐसे में यह जरूरी है कि जो ब्लाउज आप पहन रही हैं, वह आपकी सिल्क की साड़ी से मेल खाता हुआ होना चाहिए। यदि आप सिल्क की साड़ी किसी बड़े फंक्शन में पहनकर जाने वाली हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपका ब्लाउज थोड़ा फैशनेबल हो। सुंदरता के साथ स्टाइलिश होना भी जरूरी है। ऐसे में यदि आप अपनी ब्लाउज को थोड़ा स्टाइलिश लुक दे देती हैं तो निश्चित तौर पर इससे आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।
सिल्क की साड़ी को ऐसे पहनें


बहुत मेहनत भरा काम माना जाता है सिल्क की साड़ी को पहनना। वैसे, एक अच्छी चीज यह है कि एक बार आपने यदि सिल्क की साड़ी को अच्छी तरह से बांध लिया तो इससे आप बेहद स्टाइलिश दिखने लगती हैं। संभव है कि आपने मम्मी-दादी को यह कहते हुए सुना होगा कि ज्यादा सेफ्टीपिन का इस्तेमाल सिल्क की साड़ियों में नहीं किया जाता है। इस वजह से इसके प्लेट्स हमेशा सरकते रहते हैं। हालांकि, हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, इसे बांधने पर सब निर्भर करता है। जिस सिल्क की साड़ी को आप पहन रही हैं, उसका अच्छी तरह से प्रेस होना जरूरी है। इसके बाद आपको इसे लपेटना है। आपकी साड़ी के प्लेट्स यदि अच्छे नहीं बन रहे हैं तो आप किसी और की भी मदद इसमें ले सकते हैं।
ज्वेलरी से बढ़ेगी सुंदरता


ज्वेलरी के बिना महिलाओं का श्रृंगार माना जाता है। सिल्क की साड़ी के साथ ज्वेलरी बहुत जरूरी होती है। भारी-भरकम ज्वेलरी इसके साथ चलती है। आपको साड़ी के मुताबिक ही स्टाइलिश ज्वेलरी का चुनाव करना चाहिए। इससे आपकी सुंदरता बढ़ जाती है। भारी-भरकम सेट पहनने का मन नहीं है तो कड़ा और झुमके भी सिर्फ आप पहन सकती हैं।
मेकअप और बालों पर ऐसे दें ध्यान


सिल्क की साड़ी क्या कोई भी साड़ी आप पर अच्छी लगे, इसके लिए अच्छी तरह से मेकअप करना भी जरूरी होता है। सिल्क की साड़ी के साथ आप चोटी या जुड़ा दोनों को ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि दोनों ही इसके साथ खूब फबेंगे।