Rajasthani Interior Designr ideas In Hindi: घर का सपना तो हर किसी का होता है, पर उससे भी ज्यादा घर के डेकोर की इच्छाएं महिलाओं को आकर्षित करती हैं। महिलाएं अलग-अलग तरीके से अपने घर को डेकोरेट करने का सपना देखती हैं कुछ महिलाएं अपने घर को किसी थीम के हिसाब से तो कुछ उसे ट्रेडिशनल रूप में सजाती हैं। ज्यादातर महिलाएं किसी फेस्टिवल पर अपने घर को ट्रेडिशनल लुक ही देना पसंद करती हैं। जिस प्रकार मॉडर्न इंटीरियर लोगों को अट्रैक्ट करती है उसी प्रकार राजस्थानी ट्रेडिशनल थीम भी लोगों की पहली पसंद है, फिर चाहे वह राजस्थानी पपेट हो या मिरर लुक वाले लैंप यह सभी आइटम महिलाओं की पहली पसंद है। राजस्थानी थीम में महिलाएं फ्लोर सीटिंग, पेंटिंग और बहुत सारे खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट आइटम का उपयोग घर की खूबसूरती के लिए करती हैं। वह कौन से होम डेकोर आइटम हैं जो घर को ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं।
- पेंटिंग- आपने पेंटिंग तो बहुत देखा होगा पर राजस्थान की पेंटिंग की बात ही निराली है राजस्थान की पेंटिंग आपको सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े ट्रेडिशनल रेस्टोरेंट और होटलों में दिखाई देते हैं। यह पेंटिंग्स अपनी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाते हैं अपने घर को रॉयल लुक देने के लिए आप इन पेंटिंग्स को डेकोर का हिस्सा बना सकते हैं।
- ट्रेडिशनल लैंप- राजस्थानी थीम के ग्लास वर्क लैंप का भी इस्तेमाल आप घर के डेकोरेट कर सकते हैं। यह लैंप जितनी रात में अच्छे लगते हैं उतने ही दिन में भी अपनी और आकर्षित करते हैं, लिविंग रूम का यह रौनक बढ़ाते हैं, इन लैंप के ऊपर मंडला थीम की डिजाइन की जाती है जो बहुत ही अट्रैक्टिव होती है।
- कालीन- डेकोर की बात हो तो कालीन तो किसी भी डेकोर की रूपरेखा ही बदल देता है राजस्थानी कालीन जिस पर हाथी मोर और ऊंट के डिजाइन बने होते हैं वह आपके लिविंग रूम में चार चांद लगा देते हैं, यह ट्रेडिशनल लुक में अहम भूमिका निभाते हैं।
- झूला- मार्केट मे बहुत ही अलग-अलग डिजाइन के झूले उपलब्ध है, ट्रेडिशनल लुक देने के लिए हैंगिंग झूला शानदार विकल्प है। झूला बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं ,बालकनी में लगे यह झूला आपके घर को एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देते हैं।
- राजस्थानी चादर- जिस तरह दीवारों पर लगी राजस्थान की पेंटिंग्स हमें आकर्षित करती हैं उसी प्रकार कलरफुल राजस्थानी चादर भी कमरे की रौनक बढ़ाती हैं इन चादरों पर ट्रेडिशनल पेंटिंग की जाती है, राजस्थानी चादरें जितनी देखने में खूबसूरत होती हैं उतनी ही मजबूत भी होती हैं।
- डोर हैंगिंग- आपने बहुत सारे डोर हैंगिंग तो देखे होंगे जो घरों की दीवारों और बालकनी को सजाने में उपयोग किए जाते हैं, परंतु राजस्थानी डोर हैंगिंग जिसमें हाथी घंटी मछली की कलाकृतियां बहुत ही आकर्षित करती हैं। और घर को पॉजिटिव एनर्जी देती हैं।
- आपके सफेद सोफे पर लग गए हैं जिद्दी दाग? तो इन आसान उपायों से अभी उन्हें साफ करें
- घर पर करना हो एनिवर्सरी सेलिब्रेट तो अपनाइए ये डेकोरेशन टिप्स, माहौल बनेगा रोमांटिक
राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक(Rajasthani Traditional Look) पाने के लिए उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा। राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट के हेल्प से आप अपने घर को रॉयल लुक दे सकते हैं इस तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करें और हमारी वेबसाइट रैपिड लिक के साथ जुड़े रहे।