Coronavirus Heroes: कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी-से-बड़ी महाशक्तियां भी आज इस वायरस के सामने घुटने टेकती हुईं नजर आ रही हैं। न केवल अमेरिका, बल्कि यूरोपीय देश भी कोरोना महामारी के सामने खुद को असहाय पा रहे हैं। भारत में भी कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि यहां लॉकडाउन को और बढ़ा दिया गया है। इस वक्त जब पूरा देश कोरोना संकट का सामना कर रहा है और सभी लोग लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में कैद हैं तो ऐसे में बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन-रात कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं।
ये हैं कोरोना वॉरियर (Coronavirus Warriors)


मास्क बनाकर बांट रहे ये बुजुर्ग (Coronavirus Heroes 74 year Old Man Distributed Over 6000 Mask)
इसी तरीके से लोगों की मदद करने का जिम्मा योग राज मांगे नाम के एक व्यक्ति ने भी उठाया है। इनकी उम्र इस वक्त 74 वर्ष की है। जम्मू-कश्मीर के ये निवासी हैं। मांगे जो इस वक्त कर रहे हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह वास्तव में कम ही होगी। मांगे को जो पेंशन के पैसे मिलते हैं, वे इसे अपने ऊपर खर्च न करके इस वक्त जरूरतमंदों के लिए इन पैसों से मास्क बना रहे हैं और लोगों के बीच इसका वितरण लगातार कर रहे हैं। योग राज मांगे ने जो यह नेक काम किया है, इसे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके मुरीद हो गए हैं और उन्होंने 74 साल के इस बुजुर्ग के जज्बे को सलाम भी किया है।
PIB ने शेयर किया वीडियो
इस बारे में पीआईबी की ओर से एक 37 सेकंड का वीडियो जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि कोरोना वॉरियर 74 साल के योग राज मांगे की ओर से जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है। जो लोग COVID-19 का इस वक्त सामना कर रहे हैं, अपने पेंशन के पैसों से इन्होंने लगभग 6000 लोगों के लिए मास्क तैयार करके उन्हें बांट दिया है।
मोदी ने किया री-ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रसार भारती न्यूज़ सर्विस के एक ट्वीट को री-ट्वीट किया गया है और इसमें लिखा गया है कि ऐसे नागरिकों पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में उनकी भूमिका वाकई बेहद महत्वपूर्ण है। वैसे, योग राज मांगे की ओर से अब लोगों के बीच निशुल्क राशन का भी वितरण किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में तारीफ (74 year Old Man Distributed Over 6000 Mask Video Viral)
सोशल मीडिया में भी मांगे के इस कदम की खूब तारीफ हो रही है। सुजीत शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि कोरोना को हराना है और भारत को जिताना है। उसी तरीके से रविंद्र फौजी नाम के एक यूजर ने इसे नेक काम बताते हुए और इन्हें फौजी बताते हुए इन्हें सैल्यूट किया है।
- Throwback: जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा था कि शाहिद और सैफ दोनों के साथ लिफ्ट में
- ये हैं सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी में 3 स्पेशल लेडीज, जानिए शहनाज गिल का नाम लिया या नहीं?