सोशल मीडिया में इन दिनों एक ट्रेन का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक चलती ट्रेन का वीडियो वायरल होना कौन सी बड़ी बात है, लेकिन यह वीडियो अपने आप में बहुत खास है, क्योंकि इसमें किसी की जिंदगी बचाते हुए दिखाया जा रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बहुत ही प्रेरणा देने वाला है।
वीडियो में क्या?
चलिए अब आपको बताते हैं कि इस वीडियो में है क्या? दरअसल हुआ यह कि महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से एक व्यक्ति गिर पड़ा था। ऐसे में इसकी जान बचनी बहुत ही मुश्किल थी, क्योंकि ट्रेन आगे निकल गई थी। फिर भी इस ट्रेन के लोको पायलट को जैसे ही यह जानकारी हुई कि यह यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया है, उसने ट्रेन को उल्टी दिशा में दौड़ा दिया। आधा किलोमीटर तक ट्रेन को वह उल्टी दिशा में लेकर गया। इसके बाद वहां पहुंचकर उसने इस घायल यात्री को ट्रेन में बैठाया और इसी ट्रेन से लेकर उसे अस्पताल तक भी पहुंचाया।
मानवता का प्रतिरूप
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तेजी से वायरल होते हुए देखा जा सकता है। लोको पायलट की लोग सोशल मीडिया में खूब सराहना तो कर ही रहे हैं, साथ ही उसके इस कदम को प्रेरणा देने वाला भी बता रहे हैं। वास्तव में आज के इस भागमभाग के युग में जब लोगों के अंदर से मानवता धीरे-धीरे खत्म होती हुई देखी जा रही है, तो ऐसे में लोको पायलट के वीडियो ने यह साबित कर दिखाया है कि मानवता अब भी लोगों के अंदर से खत्म नहीं हुई है। अब भी ऐसे लोग हमारे समाज में, हमारे देश में मौजूद हैं जो दूसरों की जान की फिक्र करते हैं। यह लोको पायलट भी ऐसे ही लोगों में से एक है।
रेल मंत्री ने भी की तारीफ
सिर्फ सोशल मीडिया पर यूजर्स ही नहीं, बल्कि देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी रेलवे के इस कर्मचारी की तारीफ की है। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए इस वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर भी किया है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि महाराष्ट्र के भुसावल डिवीजन के अंतर्गत पचोरा और माहेजी स्टेशनों के बीच चलती हुई ट्रेन से एक यात्री नीचे गिर पड़ा था। और किसी का तो ध्यान इस पर नहीं गया, लेकिन गार्ड ने यह देख लिया। उसने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना तत्काल लोको पायलट को दे दी। जैसे ही लोको पायलट को पता चला कि यह आदमी नीचे गिर गया है, उसने तुरंत ट्रेन को 500 मीटर से भी ज्यादा दूरी तक पीछे लौटा दिया। इस घायल व्यक्ति को बचाने के लिए वह ट्रेन को उल्टी दिशा में लेकर गया। इस यात्री को इसी ट्रेन में लादकर जल्दी अस्पताल भी पहुंचाया। घायल हुए शख्स की हालत अस्पताल में स्थिर बताई जा रही है।
रेल मंत्री ने बताया
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे कर्मचारी के काम से बहुत ही प्रभावित नजर आए। उन्होंने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही लिखा कि पचोरा और माहेजी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर गए एक व्यक्ति को बचाने के लिए लोको पायलट ट्रेन को करीब आधा किलोमीटर तक पीछे लेकर गया। उसने इस यात्री को ट्रेन में बैठा कर इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाया। रेलवे कर्मचारी किस तरह से पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, उसका वास्तव में यह एक अनुपम उदाहरण है।
यह भी पढ़े:
जिन्हें जानता तक नहीं, उनकी जान बचाने को अपनी जान की बाजी लगा देता है ये शख्स
इतने लोगों ने देखा
बीते 6 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से इस वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया गया था। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद 48 हजार से भी ज्यादा लोग अब तक इसे देख चुके हैं। यही नहीं, 12 हजार से भी अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 2000 से भी अधिक यूजर्स ने इसे रिट्वीट भी किया है। यह लोको पायलट अब सोशल मीडिया में हीरो बन गया है और इसकी जमकर यहां तारीफ की जा रही है। इस तरह से लोको पायलट द्वारा उठाया गया यह कदम बाकी लोगों को भी दूसरों की मदद करने की प्रेरणा देता है।