Eid Mubarak Quotes in Hindi: 14 मई यानि कि शुक्रवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। महीने भर तक रोज़े रखने के बाद रोज़ेदारों को बड़ी ही बेसब्री से ईद के चांद का इंतज़ार है। रमज़ान के बाद पड़ने वाली ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है जिसे ईद उल फितर के नाम से भी जानते हैं इस मौके पर हर ओर छा जाएगी रौनक…घरों से आएगी सेवईयों की खुशबू, छोटों को मिलेगी ईदी और हर किसी से1 गले मिलकर कहा जाएगा ईद मुबारक। वही सउदी अरब में ईद का चांद दिखने के बाद भारत में भी ईद की तैयारियां शुरू हो चुकी है। घरों में रौनक अभी से ही दिखने लगी है। लोगों ने अभी से अपने घरों को सजाना शुरू कर दिया है। जगमग लड़ियों से घरौंदे जगमगाने लगे हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईद उल फितर मनाया क्यों जाता है? नहीं…तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, कहा जाता है कि इसी दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में विजय हासिल की थी, इसी खुशी में ईद उल-फितर (Eid Ul Fitr) मनाई जाती है। मान्यता है कि पहली बार ईद उल-फितर 624 ईसवीं में मनाई गई थी। इस दिन खासतौर से मीठे पकवान घरों में बनते हैं और आसपास के लोगों, रिश्तेदारों को ये मीठे पकवान खिलाए जाते हैं इसी कारण से इसे मीठी ईद भी कहा जाता है। इस दिन रोज़ेदार ज़रूरतमंंदों को दान भी देते हैं जिसे इस्लाम में फितरा कहा जाता है।
इसलिए भी इस ईद को ईद उल-फितर कहते हैं।(Eid Mubarak Quotes in Hindi)
यूं तो ईद के मौके पर एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारक देते हैं लेकिन अगर आप अपनों से हैं दूर तो भी शानदार तरीके से आप ईद की मुबारकबाद अपनों तक पहुंचा सकते हैं। हम नीचे आपको कुछ खास ईद मुबारक कोट्स दे रहे हैं जिन्हे भेजकर आप कह सकते हैं ईद मुबारक।
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम
आपके आंगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन हर एक दिन
ईद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाएं आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
ईद की दिल से मुबारकबाद
जिंदगी के हर पल खुशियों से कम ना हो
आपका हर दिन ईद से कम ना हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक