8 अगस्त यानि कि सोमवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। महीने भर तक रोज़े रखने के बाद रोज़ेदारों को बड़ी ही बेसब्री से ईद के चांद का इंतज़ार है। रमज़ान के बाद पड़ने वाली ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है जिसे ईद उल फितर के नाम से भी जानते हैं इस मौके पर हर ओर छा जाएगी रौनक…घरों से आएगी सेवईयों की खुशबू, छोटों को मिलेगी ईदी और हर किसी से1 गले मिलकर कहा जाएगा ईद मुबारक। वही सउदी अरब में ईद का चांद दिखने के बाद भारत में भी ईद की तैयारियां शुरू हो चुकी है। घरों में रौनक अभी से ही दिखने लगी है। लोगों ने अभी से अपने घरों को सजाना शुरू कर दिया है। जगमग लड़ियों से घरौंदे जगमगाने लगे हैं।
यूं तो ईद के मौके पर एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारक देते हैं लेकिन अगर आप अपनों से हैं दूर तो भी शानदार तरीके से आप ईद की मुबारकबाद अपनों तक पहुंचा सकते हैं। हम नीचे आपको कुछ खास ईद मुबारक कोट्स दे रहे हैं जिन्हे भेजकर आप कह सकते हैं ईद मुबारक।
1.
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक
2.
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक
3.
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम
आपके आंगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन हर एक दिन
ईद मुबारक
4.
चुपके से चांद की रोशनी छू जाएं आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
ईद की दिल से मुबारकबाद
जिंदगी के हर पल खुशियों से कम ना हो
आपका हर दिन ईद से कम ना हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक
बॉलीवुड सेलेब ने भी दी सोशल मीडिया पर ईद की मुबारकबाद
वही बॉलीवुड में भी ईद बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है। लिहाज़ा ईद के पर्व की मुबारकबाद बॉलीवुड सेलेब ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस को देनी शुरू भी कर दी है।
वरूण धवन ने ट्वीट कर कहा आप सभी को ईद मुबारक। शांत, प्यार और रौशनी।
श्रद्धा कपूर ने भी ईद की बधाई दी। उन्होने लिखा – सभी को ईद मुबारक। हमें हमेशा प्यार, एकता, समझदारी और दुनिया की सभी शानदार चीज़ों को फैलाने में अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए। बहुत सारा प्यार।
मल्लिका शेहरावत ने भी ईद मुबारक लिखकर ट्विटर पर फैंस और प्रशंसकों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं।
यशराज फिलम्स ने भी कुछ अलग ही अंदाज़ में दर्शकों को कहा है ईद मुबारक। दरअसल, यशराज फिलम्स ने एक वीडियो बनाया है जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों हैं। वीडियो में टाइगर ज़िंदा है का गाना स्वैग से करेंगे सबका स्वागत भी है।