Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023: सनातन धर्म में रक्षाबंधन के त्यौहार का बहुत बड़ा महत्त्व है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं और उनसे अपने रक्षा का वचन लेती हैं। प्रत्येक वर्ष श्रावण माह के शुक्लपक्ष के पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष अधिक मास होने की वजह से रक्षाबंधन का इंतज़ार और अधिक बढ़ गया है। अधिक मास की वजह से इस साल श्रावण का महीना 59 दिनों का होगा। आइए जानते हैं इस साल कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व?
इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार
हिन्दू पंचांगों के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और इस तिथि का समापन 31 जून को 07 बजकर 05 मिनट पर हो जाएगा। रक्षाबंधन का पवित्र पर्व 30 अगस्त 2023 को बुधवार के दिन मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन के त्यौहार का महत्व(Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023)
रक्षाबंधन पर्व को भाई बहन के बीच प्रेम का प्रतीक माना गया है। इस ख़ास दिन पर सभी बहनें पूजा पाठ के बाद अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और भाइयों से अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। ऐसी मान्यता है कि रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- इस बार रक्षाबंधन पर होगी देशी राखियों की बहार, चीन को करोड़ों रुपयों का फटका!
- पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़कर किया बड़ा हंगामा, सड़क पर लगा जाम