Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare: जब आप किसी मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं तो कई मर्तबा प्रसाद के रूप में फूल दिए जाते हैं। इन फूलों को हमेशा भगवान के श्री चरणों में अर्पित करके दिया जाता है ताकि आपके ऊपर भी भगवान की कृपा बनी रहे। जब आप इन फूलों को अपने माथे से लगाकर घर के साफ स्थान पर रखते हैं तो इससे कई सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। जब ये फूल सूख जाते हैं तो लोग इन फूलों को कचरे के साथ फेंक देते हैं। ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां आ जाती हैं और सभी बने हुए काम बिगड़ने लगते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि, आखिरकार मंदिर से प्रसाद के रूप में मिलने वाले इन फूलों का क्या करना चाहिए।
इन स्थानों पर रखें फूल
तिजोरी में रखने से होगा धन लाभ (Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो भी भक्त मंदिर में मिले प्रसाद स्वरूप फूल को अपने घर की तिजोरी में रखते हैं उनके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इन फूलों को अच्छी तरह से सुखाकर किसी साफ कपड़े या कागज में लपेटकर तिजोरी में रखना चाहिए। फूलों को शुभ संकेत का प्रतीक माना जाता है और जब यह प्रसाद के रूप में मिलता है तब इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
पवित्र जल में विसर्जित करें
यदि आप मंदिर में मिले प्रसाद स्वरूप फूल को घर ले जाने में सक्षम नहीं हैं तो आप इन फूलों को पवित्र जल में प्रवाहित कर दीजिए। ऐसा करने से प्रसाद का अपमान नहीं होता है। जब आप इन फूलों को जल में प्रवाहित करते हैं तो इस विधि को ‘पुष्पांजलि’ के नाम से जाना जाता है। पुष्पांजलि को शुभ काम माना जाता है और ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता आती है।
फूलों से बनाएं खाद
मंदिर में मिले प्रसाद स्वरूप मिले फूलों से आप खाद भी बना सकते हैं। इन फूलों को आप गमले में रख कर ऊपर से मिट्टी डाल दीजिए और कुछ दिनों में आपकी खाद तैयार हो जाएगी। ऐसा करने से भगवान शनि की कृपा भी भक्तों के ऊपर बनी रहती है और उनके सभी काम बनते हैं।
वृक्षों के नीचे रख दें
प्रसाद स्वरूप मिले फूलों को बड़े वृक्ष जैसे कि बरगद या पीपल के नीचे रख दें। भूलकर भी इन फूलों को उन पेड़ों के नीचे न रखें जहां पर गंदगी हो। जब आप मंदिर में मिले इन फूलों को बड़े वृक्षों के नीचे रखते हैं तो फिर आपको ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है।