India Vs Westindies: इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज (India Vs Westindies) के बीच टी20 सीरीज़ (T20 Series) चल रही है। कुल 3 मैचों की सीरीज में से 2 मैच हो चुके हैं जिनमें से एक मैच भारत ने तो दूसरा मैच वेस्टइंडीज़ (Westindies) से जीतकर सीरीज़ को बराबरी पर ला खड़ा किया है। यानि तीसरा मैच निर्णायक होगा लिहाज़ा इस मैच को जीतने की हर संभव कोशिश ये दोनों टीमें करती नज़र आएंगी।
लेकिन ट्विस्ट ये है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी 20 मुकाबला मुंबई में होने जा रहा है और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium) में वेस्टइंडीज कभी किसी टी 20 मैच में नहीं हारा है। लिहाज़ा इस आंकड़े को देखते हुए इस बार भी भारतीय टीम ज़रूर प्रेशर में रहेगी।
वेस्टइंडीज ने जीता था दूसरा टी20 मैच
आपको बता दें कि 3 मैचों की सीरीज में जहां पहला मुकाबला भारत ने जीता था तो वही वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की थी। जिससे टीम के हौसले काफी बुलंद है। वेस्टइंडीज ने 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में जिस मैच में भारत को हराया था, वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप का सेमीफाइनल था. भारत ने उस मैच में 193 रन का लक्ष्य दिया था, जो विंडीज ने महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था। आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े में टी-20 मैच न हारने वाली इकलौती टीम वेस्टइंडीज ही है। इसके अलावा दूसरी टीमें किसी ना किसी मैच में जरूर हारी हैं।
अच्छी फॉर्म में हैं भारतीय टीम
वहीं अगर भारतीय टीम की तैयारी की बात करें तो सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। विराट कोहली, केएल राहुल, शिवम दुबे और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो उसके खिलाड़ी भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। खासकर लेंडल सिमंस, निकोलस पूरन, एविन लुईस काफी अच्छा खेल रहे हैं।
ये हो सकते हैं भारत के प्लेइंग XI
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.
वेस्टइंडीज के संभावित प्लेइंग XI
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्स जूनियर