BCCI Booked Chartered Flight For Team India: इंग्लैंड का दौरा खत्म कर टीम इंडिया कैरेबियाई सरजमी पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और 5 मैच की t20 सीरीज खेलने के लिए पहुंच गए हैं। टीम इंडिया को इंग्लैंड से वेस्टइंडीज जाने के लिए 3.5 करोड़ का चार्टर्ड फ्लाइट बुक किया गया। जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि बीसीसीआई ने इस चार्टर्ड प्लेन के लिए इतने रुपए खर्च किए। ऐसा उन्होंने खिलाड़ियों को कोविड-19 से बचाने के लिए नहीं किया। यह प्राइवेट पेन खिलाड़ियों को मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन लेकर गया।
सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई ने चार्टर्ड फ्लाइट पर 3.5 करोड़ रुपए खर्च किए जो टीम इंडिया को मंगलवार दोपहर मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन में रात 11:30 बजे तक ले गई। टीम के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक करने का कारण कोविड नहीं था। एक वेबसाइट उड़ान में इतनी टिकट बुक करना मुश्किल है भारतीय दल में 16 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य शामिल हैं जिनमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं।
कमर्शियल फ्लाइट बुक करने का दो करोड़ का खर्च
सूत्रो ने बताया कि आमतौर पर एक कमर्शियल फ्लाइट में लगभग 2 करोड़ खर्च होते हैं ।मैनचेस्टर से पोर्ट आफ स्पेन के लिए बिजनेस क्लास का टिकट करीब 2 करोड़ का होता है ।यह चार्टर्ड फ्लाइट अधिक महंगी है ,लेकिन यह एक सही विकल्प है, अधिकांश फुटबॉल टीमों के पास अपना चार्टर्ड फ्लाइट होता है
चार्टर्ड फ्लाइट लेने का कारण
टीम इंडिया कि जब चार्टर्ड फ्लाइट से सफर करने की बात सामने आई, तो बताया जा रहा है, कि यह फैसला कोरोना कि वजह से नहीं लिया गया है। इसके पीछे की असली वजह कुछ और ही है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई ने चार्टेड साइट पर 3.5 करोड़ खर्च किए। भारतीय टीम में 16 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है, साथ ही खिलाड़ियों की पत्नियां भी शामिल है। जिन्होंने वेस्टइंडीज की यात्रा की है।
भारत vs वेस्टइंडीज वनडे शेड्यूल
- 22 जुलाई पोर्ट -ऑफ -स्पेन शाम 7:00 बजे से
- 24 जुलाई पोर्ट ऑफ स्पेन शाम 7:00 बजे से
- 27 जुलाई पोर्ट ऑफ स्पेन शाम 7:00 बजे से
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम
शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
- शतक के लिए संघर्ष करते कोहली, कपिल देव ने खराब परफॉर्मेंस के लिए लगाई फटकार।
- राहुल ने तोड़ी चुप्पी, सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति पर उम्मीद नहीं।